Hair Stylist Jawed Habib joins BJP: सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी की सदस्यता लेकर उन्होंने कहा है कि आज तक वे बालों के चौकीदार थे लेकिन आज देश के चौकीदार बन गए है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के माहौल में मशहूर सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच जावेद हबीब ने भाजपा की सदस्यता ली है. बीजेपी में शामिल होकर जावेद हबीब ने कहा है कि आज तक वे बालों के चौकीदार थे लेकिन आज देश के चौकीदार बन गए है.
बीजेपी का हाथ थामने वाले जावेद हबीब का पार्टी की सदस्यता लेते हुए सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हो गया है. फोटो में जावेद हबीब के गले में कमल के निशान वाला हरा और केसरिया रंग का गमछा डाला हुआ है और बैकग्राउंड में बीजेपी का फ्लेक्स भी नजर आ रहा है.
Delhi: Prominent Hair Stylist Jawed Habib joins Bharatiya Janata Party, says 'Aaj tak main baalon ka chowkidar tha, aaj mein desh ka chowkidar ban gaya hoon' pic.twitter.com/eazgktBHL1
— ANI (@ANI) April 22, 2019
कौन हैं भाजपा में शामिल हुए हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब
54 साल के जावेद हबीब देश के सबसे मशहूर हेयर स्टाइलिस्टों में से एक हैं. अलग-अलग राज्यों के शहरों में उनके सैंकड़ों हेयर स्टाइलिंग यूनिसेक्स सैलून भी मौजूद हैं. जावेद हबीब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के भी फेवरेट हेयर स्टाइलिस्ट में से एक हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘बिल्लू बारबर’ के लिए जावेद हबीब ने भी प्रमोशन किया था.
यूं तो जावेद हबीब ने कई सितारों के बालों का नया लुक दिया लेकिन कभी किसी के पर्सनल स्टाइलिस्ट नहीं बने. हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ जावेद हबीब के देशभर में करीब 500 सैलून आउटलेट है और 92 शहरों में 41 सैलून एकेडमी चलाते हैं. जावेद हबीब का अगले 5 सालों में 5 हजार की संख्या में सैलून खोलने का इरादा है.
जावेद हबीब के दादा-पिता का भी रहा काफी नाम
जावेद हबीब ही नहीं उनके दादा और पिता भी काफी नामी रहे हैं. जावेद हबीब के दादा नजीर अहमद इंडियन और ब्रिटिश नेताओं के बाल काटा करते थे़, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का नाम भी शामिल है. वहीं जावेद हबीब के पिता भी काफी बड़े हेयर स्टाइलिस्ट रहे हैं.
बता दें कि जावेद हबीब ने दिल्ली के जेएनयू से फ्रेंच भाषा में डिग्री हासिल की है. जावेद ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनका मन कभी भी हेयर स्टाइलिस्ट बनने का नहीं था, बचपन से उन्हें क्रिकेट का काफी शौक रहा और कॉलेज के दौरान भी वे खेल में काफी भाग लेते थे.