दिल्ली में डेंगू का आतंक शुरू, इस साल की पहली मौत

राजधानी दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 161 नए मामले सामने आए

Advertisement
दिल्ली में डेंगू का आतंक शुरू, इस साल की पहली मौत

Admin

  • August 21, 2017 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में 30 जुलाई को भर्ती हुए डेंगू पीड़ित 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 161 नए मामले सामने आए हैं.
 
अगर साल 2017 की बात करे तो अब तक कुल 657 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें दिल्ली के 325 और बाहरी राज्यों के 332 मरीज शामिल है.एक तरफ जहां नगर निगर और सरकार डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से रोकथाम के लिए तैयारियों को लेकर ताल ठोक रही तो दूसरी ओर आंकड़े कुछ और बता रहे हैं.
 
 
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के को देखने से साफ पता चलता है कि दिल्ली में डेंगू कितनी तेजी से पैर पसार रहा है. दिल्ली में इस साल 8 जुलाई तक 60 मामले, 2016 में 14, 2015 में 21, 2014 में 13 और 2013 में 8 और 2012 में केवल 4 मामले  मामले सामने आए थे. 
 
 
बता दें कि दिल्ली के साथ देश के अन्य राज्यों में भी डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश भर में डेंगू के अब तक 11402 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मरीज 4735 केरल में मिले हैं. उसके बाद तमिलनाडु में 3259, कर्नाटक में 759, अरुणाचल प्रदेश में 512 और गुजरात में भी 400 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है. 

Tags

Advertisement