Indian Coast Guard High Alert After Sri lanka Bomb Blasts: जहाजों और समुद्री निगरानी विमान डोर्नियर को कथित तौर पर यह सुनिश्चित करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ तैनात किया गया है कि विस्फोटों के लिए जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर श्रीलंका से भागने में असमर्थ रहें. भारतीय तटरक्षक बल श्रीलंका के साथ समुद्री सीमा पर हाई अलर्ट पर रखे गए हैं.
नई दिल्ली. भारतीय तटरक्षक बल को कथित तौर पर श्रीलंका के साथ समुद्री सीमा पर हाई अलर्ट पर रखा गया है. ये रविवार को श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद किया गया है. बताया जा रहा है कि तटरक्षक बल हाई अलर्ट पर हैं और पाल स्ट्रेट में गश्त की गतिविधियां बढ़ा दी हैं. जहाजों और समुद्री निगरानी विमान डोर्नियर को कथित तौर पर यह सुनिश्चित करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ तैनात किया गया है कि विस्फोटों के लिए जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर श्रीलंका से भागने में असमर्थ रहें.
दरअसल ईस्टर के अवसर पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और देश के अन्य हिस्सों में विस्फोटों की एक श्रृंखला में कम से कम 290 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हो गए. जांचकर्ताओं ने कहा है कि संभावना है कि सात आत्मघाती हमलावरों ने उन हमलों को अंजाम दिया जिन्होंने विशेष रूप से चर्चों और पांच सितारा होटलों को निशाना बनाया.
Indian Coast Guard sources: Coast Guard on high alert along the maritime boundary with Sri Lanka. Ships and maritime surveillance aircraft Dornier deployed on the maritime border to prevent any attempts by suicide bombing perpetrators to escape from Sri Lanka. pic.twitter.com/EXQB5mSCZm
— ANI (@ANI) April 22, 2019
श्रीलंका के मंत्री राजिता सेनारत्ने ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें शामिल सभी आत्मघाती हमलावरों के बारे में माना जा रहा है कि वो सभी श्रीलंका के नागरिक थे. संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय तौहीद जमात संगठन ने इन हमलों के संगठित करके अंजाम दिया.
भारत और विश्वभर ने हमलों की कड़ी निंदा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. विस्फोटों में मारे गए कई विदेशी नागरिकों में से भारतीय भी थे. श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है.
इस बीच सोमवार को रात 8 बजे और मंगलवार को सुबह 4 बजे के बीच कोलंबो में एक कर्फ्यू लागू होगा. कोलंबो से उड़ान भरने वाले यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले हवाई अड्डे तक पहुंचने की सलाह दी गई है.