Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Trailer Social Media Reaction: भारत का ट्रेलर देख सलमान खान के फैंस बोले- भाईजान हम ईदी लेने जरूर जाएंगे फिल्म देखने

Salman Khan Bharat Trailer Social Media Reaction: भारत का ट्रेलर देख सलमान खान के फैंस बोले- भाईजान हम ईदी लेने जरूर जाएंगे फिल्म देखने

Salman Khan Bharat Trailer Social Media Reaction: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. भारत का ट्रेलर देखने के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस पागल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर इन बॉलीवुड स्टार्स के फैंस ने भारत को रिलीज होने से पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म बता दिया है. यह फिल्म ईद के दिन 5 जून को रिलीज होगी. सलमान खान के फैंस का कहना है कि वे ईदी लेने भारत फिल्म देखने जरूर आएंगे.

Advertisement
Salman Khan Bharat Trailer Social Media fans Reaction
  • April 22, 2019 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. भारत फिल्म 5 जून 2019 को ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस हैं और इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. कैटरीना और सलमान की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर काफी सराहा जाता है, आखिरी बार दोनों टाइगर जिंदा है फिल्म में साथ दिखे थे. अब भारत मूवी का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस पागल हो गए हैं. दोनों बॉलीवुड स्टार्स के फैंस को अब ईद का इंतजार है. फैंस ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है.

एक यूजर ने ट्वीट किया है, डूब जाऊं तेरी आंखों के ओसियन में… स्लो मोशन में.. और ओह भारत! यह गाना मुझे बहुत पसंद है.

https://twitter.com/ppritam009/status/1120246898613420033

इन्होंने लिखा है कि सलमान खान ने फाड़ डाला

‘भारत का ट्रेलर रिलीज, ब्लॉकबस्टर’

https://twitter.com/rajskdhoni/status/1120247766297354245

इन्होंने लिखा है कि क्या जबरदस्त ट्रेलर है

एक यूजर ने लिखा है कि भारत फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, अब इसका ट्रेलर आ गया है और यह मूवी पर्दे पर रॉक कर देगी.

https://twitter.com/iBeingUmer/status/1120246200488353792

राहलु नाम के एक यूजर ने लिखा है कि सलमान खान ने दबंग 1, 2 और 3 में जबरदस्त काम किया, अब भारत में उनका लुक और भी जबरदस्त है.

इलाका एस थापा ने लिखा है कि अली अब्बास जफर ने भारत की अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है. सलमान और कैटरीना कैफ एक बार फिर साथ दिख रहे हैं. भारत फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति में सराबोर है, मुझे ईद पर भाई को देखने का इंतजार है.

इन्होंने एक ही शब्द लिखा है- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

https://twitter.com/UtsavChandra8/status/1120222247069732866

नवीद अफजल ने ट्वीट कर लिखा है कि कैट और सलमान दोनों एक साथ अच्छे लगते हैं. दोनों की कैमिस्ट्री आग लगा देती है लेकिन इस फिल्म के गाने पर दिशा पटानी और सलमान खान की जोड़ी भी कुछ कम कहर नहीं ढा रही है.

रिशा नाम की एक यूजर ने लिखा है – यहां भी होगा वहां भी होगा अब तो सारे जहां में होगा, क्या? भारत का ही जलवा.

इन्होंने लिखा है कि एक किताब अपने कवर से जानी जाती है, इसी तरह एक फिल्म उसके ट्रेलर से. इसलिए कह रहा हूं कि सलमान की भारत ब्लॉकबस्टर होगी.

https://twitter.com/SalmansDevotee/status/1120251349197783041

भारत फिल्म का सलमान खान के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में सलमान खान के लुक्स और पोस्टर जारी किए थे. जिसके बाद सभी को इस मूवी के ट्रेलर का इंतजार था. भारत का ट्रेलर रिलीज देखने के बाद देशभर में इस सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को उनके फैंस भारत मूवी में देखने के लिए बेताब हैं. फैंस के रिएक्शन्स के बाद यही लग रहा है कि यह फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर रहने वाली है.

Salman Khan Bharat Trailer Release, Watch Video: भारत का दमदार ट्रेलर रिलीज, सलमान खान का धांसू रोल, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी ने जीता दिल

Jhanvi Kapoor Looks Like Sridevi: जाह्नवी कपूर बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी पर गई हैं, हाल के फोटो देते हैं इसका सबूत

Tags

Advertisement