सोमनाथ की बीवी बोलीं, सुंदर नहीं इसलिए मेरे साथ बुरा बर्ताव किया

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के विवादित बयान को खुद उनकी पत्नी ने भी आड़े हाथों लिया है. सोमनाथ ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर एनसीआर में पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में आ जाए तो 'जूलरी पहनी हुई खूबसूरत महिलाएं' आधी रात को भी सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं. सोमनाथ के इस बयान पर प्रतिक्तिया देते हुए उनकी पत्नी लिपिका ने कहा कि मैं खूबसूरत नहीं हूं इसलिए मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया. 

Advertisement
सोमनाथ की बीवी बोलीं, सुंदर नहीं इसलिए मेरे साथ बुरा बर्ताव किया

Admin

  • August 4, 2015 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के विवादित बयान को खुद उनकी पत्नी ने भी आड़े हाथों लिया है. सोमनाथ ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर एनसीआर में पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में आ जाए तो ‘जूलरी पहनी हुई खूबसूरत महिलाएं’ आधी रात को भी सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं. सोमनाथ के इस बयान पर प्रतिक्तिया देते हुए उनकी पत्नी लिपिका ने कहा कि मैं खूबसूरत नहीं हूं इसलिए मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया. 

लिपिका ने किया तीखा प्रहार
सोमनाथ के इस कथित सेक्सिस्ट कॉमेंट पर सियासी दलों से साथ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा भी कूद पड़ी हैं. लिपिका ने सोमनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मैं देखने में औसत महिला हूं. शायद यही वजह है कि उन्होंने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया. उन्हें मेरी सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है, उन्हें तो सिर्फ खूबसूरत महिलाओं की सुरक्षा की चिंता सता रही है.’ लिपिका ने कहा, ‘मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत जतन और प्यार देती हूं, लेकिन यह साफ हो गया है कि उन्हें सिर्फ खूबसूरत महिलाओं की फिक्र है. ऐसे में, मुझ जैसी औसत लुक्स वाली महिला का ख्याल कौन रखेगा. हमारे पास कहीं जाने के लिए नहीं है.’

दूसरी तरफ, सीपीआई नेता बृंदा करात ने कहा है कि महिलाओं को लेकर मानसिकता के मामले में सोमनाथ भारती लगातार गलती करते रहे हैं. ऐसे सेक्सिस्ट बयानों का कोई स्तर नहीं है. हालांकि, भारती ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मुहावरे के तौर पर दिया गया बयान था. उन्होंने कहा, ‘अंग्रेजों के जमाने में महिलाएं जूलरी पहनकर भी रात पर सड़कों पर बेफिक्र टहल सकती थीं. मेरा कहने का मतलब वैसी सुरक्षा से था. मेरे बयान का कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.’ 

Tags

Advertisement