गुजरात राज्यसभा चुनाव पर बोले MLA छोटू बसावा, नीतीश ने BJP को वोट देने का बनाया था दबाव

गुजरात के झगडिया से जेडीयू के एकमात्र विधायक छोटू बसावा ने अपने ही पार्टी के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं

Advertisement
गुजरात राज्यसभा चुनाव पर बोले MLA छोटू बसावा, नीतीश ने BJP को वोट देने का बनाया था दबाव

Admin

  • August 20, 2017 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गांधीनगर: गुजरात के झगडिया से जेडीयू के एकमात्र विधायक छोटू बसावा ने अपने ही पार्टी के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक छोटू ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार और केसी त्यागी उन पर बीजेपी को वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे.
 
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इसके लिए कोई डील की गई होगी और पैसे लिए होंगे. छोटू ने आगे कहा कि मैं तो पहले ही कह दिया था कि वोट अहमद पटेल को जाएगा. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात में शंकर सिंह की तरह बिहार में अपघात किया है.
 
 
छोटू बसाबा का यह बयान गुजरात राज्य सभा चुनाव के कई दिनों बाद आया है. हालांकि चुनाव के दौरान असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि आखिर जेडीयू के विधायक का वोट किस पार्टी को जाएगा. क्योंकि यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए आर-पार की लड़ाई जैसा ही हो गया था. इस चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ विधायक बागी भी हुए थे और पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. 
 
 
इधर जेडीयू की औपचारिक तौर पर एनडीए में एंट्री हो चुकी है. जिसके बाद अब नीतीश कुमार और पार्टी से बागी हो चुके शरद यादव के बीच जंग छिड़ी हुई है. नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर चुके हैं. लेकिन महागठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत कर उठाने वाले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और राज्यसभा सदस्य अली अनवर का खेमा अब नीतीश कुमार के साथ असली और नकली जेडीयू की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहा है.
 
 

Tags

Advertisement