नई दिल्ली : शादी एक पवित्र रिश्ता होता है, सात फेरे लेने के बाद केवल लड़का-लड़की ही नहीं बल्कि कई और रिश्ते भी जुड़ जाते हैं,आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि शादी की पहली रात को आपको ऐसी कौन सी गलतियां हैं जो भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
आप भी अगर अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहतर और खुशहाल बनाना चाहते हैं तो कुछ ऐसी बातें हैं जिनका आपको खास ख्याल रखना चाहिए. शादी की पहली रात जहां एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है तो वहीं जीवन की नई शुरुआत भी होती है, इसलिए बोलने से पहले सोच लें कि कहीं आपके खूबसूरत लम्हें बिगड़ न जाएं.
ये हैं वो पांच गलतियां
1) गुजरे हुए कल को लेकर चर्चा न करें
शादी की पहली रात भूलकर भी अपने पार्ट्नर के साथ अतीत से जुड़ी बातें न करें क्योंकि ऐसा करने आप पर ही भारी पड़ सकता है, ऐसा करने से रिश्ते खत्म भी हो सकता है. पार्ट्नर द्वारा पूछे जाने पर भी उस बात को टाल दें.
2) एक दूसरे के परिवारों की गलतियों पर न करें चर्चा
शादी की पहली रात एक दूसरे के परिवार की कमियों के बार में बातचीत न करें, ऐसा करने से आपके पार्ट्नर पर आपका गलत प्रभाव पड़ेगा जिससे आपका इमप्रेशन खराब हो सकता है.
3) पार्ट्नर में कमियां न निकालें
हम सभी इस बात को भलीभांती जानते हैं को कोई भी परफेक्ट नहीं होता इसलिए आपके पार्ट्नर में खूबियां हों ऐसा जरूरी नहीं लेकिन शादी की पहली ही रात उसकी कमियां बताकर रिश्ते में खटास पैदा न करें.
4) रोमांस में न करें जल्दबाजी
शादी की पहली रात लड़का-लड़की एक दूसरे को समझते हैं क्योंकि उन्हें अपनी लाइफ का एक नई शुरुआत करनी होती है, ऐसे में शारीरिक संबंध बनाने की जल्दबाजी करना ठीक नहीं है.
5) सिर्फ खुद ही न बोलते रहें
वो कहते हैं ना की हमें केवल खुद की नहीं बल्कि सामने वाली की बात को सुनना चाहिए ये बात शादी की पहली रात पर भी लागू होती है, अगर आपको बोलना पसंद है भी तो भी अपने पार्ट्नर की बात को भी जरूर सुनें.