Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की 73वीं जयंती आज, सोनिया समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की 73वीं जयंती आज, सोनिया समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राजीव गांधी की समाधिस्थल वीरभूमि पर जाकर श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
  • August 20, 2017 3:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज 73वीं जयंती है, इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राजीव गांधी की समाधिस्थल वीरभूमि पर जाकर श्रद्धांजलि दी.
 
बता दें कि स्व राजीव गांधी की जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. 1984 में प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिर्फ 40 साल की उम्र में राजीव गांधी भारी बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बने थे. राजीव गांधी 1984-1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. 
 
देश में तकनीक लाने का श्रेय उस वक्त प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी को ही जाता है. भारत में कंप्यूटर के इस्तेमाल को उन्होंने काफी बढ़ावा दिया था. पेशे से पायलट रहे राजीव गांधी ने इटली की रहने वाली सोनिया गांधी से प्रेम विवाह किया था. सोनिया गांधी का नाम पहले एन्टोनिया माईनो था.

1989 में सेना के लिए खरीदे जाने वाले बोफोर्स तोप घोटाले में राजीव गांधी का नाम भी सामने आया जिसके बाद वो लोकसभा चुनाव बुरी तरह हार गए थे. 46 साल की उम्र में साल 1991 में तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान तमिल आतंकवादियों ने बम धमाका कर उनकी हत्या कर दी थी.

Tags

Advertisement