Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • JDU मैने खड़ी की और अब लोग कह रहे है कि ये मेरी नहीं: शरद यादव

JDU मैने खड़ी की और अब लोग कह रहे है कि ये मेरी नहीं: शरद यादव

जेडीयू के नीतीश गुट से अलग शरद यादव गुट भी ताकत दिखाने में लगा है. शरद ने पटना में जन अदालत सम्मेलन बुलाया. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे शरद ने कहा कि वो किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के साथ खड़े हैं. शरद ने कहा ये पार्टी मैने खड़ी की और अब लोग कह रहे है कि ये मेरी नहीं.

Advertisement
  • August 19, 2017 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: जेडीयू के नीतीश गुट से अलग शरद यादव गुट भी ताकत दिखाने में लगा है. शरद ने पटना में जन अदालत सम्मेलन बुलाया. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे शरद ने कहा कि वो किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के साथ खड़े हैं. शरद ने कहा ये पार्टी मैने खड़ी की और अब लोग कह रहे है कि ये मेरी नहीं.
 
शरद ने कहा कि नीतीश मुझे पार्टी से बाहर फेंककर दिखाएं. शरद ने कहा कि जिस घर को उन्होंने बनाया था, आज उसी घर में से मुझे निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बीजेपी को रोकने के लिए पांच साल के लिए अपना भरोसा महागठबंधन को दिया था, परंतु इसे बीच में ही छोड़ दिया गया. यह पूरी तरह जनादेश का अनादर है. 
 
 
शरद ने नीतीश पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब एनडीए को तोड़ा जा रहा था तब भी उन्हें काफी दुख हुआ. मैंने उसे काफी बचाने की कोशिश की थी. लेकिन टूट गया. नीतीश ने तब भी मनमानी की थी और आज भी की है. उन्होंने कहा कि जेडीयू मेरी पार्टी है और महागठबंधन जारी है. केवल यही नहीं, मंच पर लगे पोस्टर में भी लिखा है.
 
शरद यादव ने मुलायम यादव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले नेताजी ने और अब नीतीश ने जनता परिवार को एक नहीं होने दिया. मुझे हमेशा से ही किसी पद की लालसा या फिर चिंता नही है क्योंकि मैंने न जाने कितने लोगों को मंत्री या फिर विधायक बनाया है. मेरी केवल एक ही इच्छा है कि मैं सभी समाजवादियों को एक मंच पर देखूं.
 
शरद यादव ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी लोगों को साफ पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. आज भी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं, धर्म के नाम पर हर रोज हत्याएं हो रही है. आज देश के हालात बदतर हो रहे हैं. बता दें कि नीतीश ने आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है.
 
 
बता दें कि पटना में आयोजित पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में एनडीए में शामिल होने का रिजोल्युशन पास हो गया है. नीतीश समेत बाकि सदस्यों ने इस समर्थन किया है. इसके साथ ही पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी बन गई है. इसके साथ ही पार्टी के दो नेताओं को मोदी सरकार में शामिल किया जा सकता है.
 
जेडीयू के नीतीश खेमे की ओर से पटना में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर विरोधी शरद यादव खेमे ने जमकर हंगामा किया. सीएम नीतीश के आवास पर बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही मौके पर शरद यादव के कुछ समर्थक पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. 
 
 
नीतीश के आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान शरद खेमे के समर्थकों की पुलिस के साथ जमकर झड़प भी हुई. पुलिस ने काबू कर उन्हें हटा दिया. शरद और नीतीश के समर्थकों में पोस्टर वार भी जारी है. शरद खेमे के समर्थकों ने उनके समर्थन में पटना में पोस्टर लगवाए हैं.

Tags

Advertisement