Sri Lanka Bomb Blast Social Media Reactions: रविवार सुबह ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में लोग सर्विस के लिए चर्चों में इकट्ठा थे. इसी दौरान कई चर्चों और होटल में बम ब्लास्ट हुए. इनमें लगभग 52 लोगों की मौत हो गई है. इसी पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर की.
कोलंबो. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो समेत कई इलाकों में रविवार को सिलसिलेवार बम धमाके हुए. ये बम धमाके चर्चों और पांच सितारा होटल में हुए. चर्च में जिस समय बम धमाके हुए उस समय लोग ईस्टर के मौके पर रविवार की सर्विस के लिए इकट्ठा हुए थे. लोग उस समय पूजा में व्यस्त थे जिस समय चर्च में बम धमाके हुए.
इन बम धमाकों में अब तक लगभग 150 लोगों के घायल होने और 52 लोगों के मरने की खबर है. ये विस्फोट श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में स्थित सेंट एंथोनी चर्च, शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल समेत कुल पांच चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुए. इन ब्लास्ट की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
घायलों का आंकड़ां बढ़ रहा है. कहा जा रहा है कि ये आंकड़ां और भी बढ़ सकता है. वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर इन ब्लास्ट में मरने वालों और घायलों के लिए दुख जाहिर किया है. कुछ लोगों ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि हम आतंक के खिलाफ हैं और सोशल मीडिया पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया.
पढ़ें लोगों के ट्वीट्स
RIP🙏🙏🙏😭
— VICKY☞ (@SriSriVky) April 21, 2019
Scary !! RIP who succumbed to injury
— . (@tom_jerryi) April 21, 2019
So shameful act of terror. Being a Muslim and Pakistani we strongly condemn all this.
— _HeySherry_ (@_ohhhhbhains) April 21, 2019
https://twitter.com/Aakanksha130/status/1119843195955728384
यहां तक की सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हमले को न्यूजीलैंड नरसंहार का बदला बताया है. दरअसल पिछले महीने न्यूजीलैंड में एक ईसाई व्यक्ति ने मस्जिद में घुसकर नमाज अदा कर रहे मुस्लमानों पर गोलियां बरसा दीं थीं. इस हमले में कई लोग मरे थे. अब सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि उसी का बदला लेने के लिए किसी इस्लामी ने ईसाईयों पर हमला किया है.
think it's a response for the New Zealand attack.
Whatever happens, innocent citizens suffer always 😔— Sahil Dogra (@SahilDogra1) April 21, 2019
https://twitter.com/KesariHindustan/status/1119845849855479808
वहीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन धमाकों की निंदा की है और कहा है कि मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. दूसरी ओर कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका में कई विस्फोटों के बाद नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
उन्होंने दो ट्वीट करके जानकारी दी है कि आज कोलंबो और बिटलिकलोआ में विस्फोट की सूचना मिली है. हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं. भारतीय नागरिकों को सहायता की आवश्यकता है या स्पष्टीकरण मांगने के लिए निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर सकते हैं: +94777903082 +94112422788 +94112422789. दूसरे ट्वीट में कहा, पहले दिए गए नंबरों के अलावा, भारतीय नागरिकों को सहायता की आवश्यकता है या स्पष्टीकरण मांगना है तो निम्नलिखित नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं +94777902082 +94772234176.
In addition to the numbers given below, Indian citizens in need of assistance or help and for seeking clarification may also call the following numbers +94777902082 +94772234176
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) April 21, 2019
Explosions have been reported in Colombo and Batticaloa today. We are closely monitoring the situation. Indian citizens in need of assistance or help and for seeking clarification may call the following numbers : +94777903082 +94112422788 +94112422789
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) April 21, 2019