Sri Lanka Bomb Blast Social Media Reactions: श्रीलंका बम धमाकों पर आए शर्मनाक कमेंट्स, कुछ यूजर्स ने बताया न्यूजीलैंड का बदला

Sri Lanka Bomb Blast Social Media Reactions: रविवार सुबह ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में लोग सर्विस के लिए चर्चों में इकट्ठा थे. इसी दौरान कई चर्चों और होटल में बम ब्लास्ट हुए. इनमें लगभग 52 लोगों की मौत हो गई है. इसी पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर की.

Advertisement
Sri Lanka Bomb Blast Social Media Reactions: श्रीलंका बम धमाकों पर आए शर्मनाक कमेंट्स, कुछ यूजर्स ने बताया न्यूजीलैंड का बदला

Aanchal Pandey

  • April 21, 2019 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलंबो. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो समेत कई इलाकों में रविवार को सिलसिलेवार बम धमाके हुए. ये बम धमाके चर्चों और पांच सितारा होटल में हुए. चर्च में जिस समय बम धमाके हुए उस समय लोग ईस्टर के मौके पर रविवार की सर्विस के लिए इकट्ठा हुए थे. लोग उस समय पूजा में व्यस्त थे जिस समय चर्च में बम धमाके हुए.

इन बम धमाकों में अब तक लगभग 150 लोगों के घायल होने और 52 लोगों के मरने की खबर है. ये विस्फोट श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में स्थित सेंट एंथोनी चर्च, शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल समेत कुल पांच चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुए. इन ब्लास्ट की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

घायलों का आंकड़ां बढ़ रहा है. कहा जा रहा है कि ये आंकड़ां और भी बढ़ सकता है. वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर इन ब्लास्ट में मरने वालों और घायलों के लिए दुख जाहिर किया है. कुछ लोगों ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि हम आतंक के खिलाफ हैं और सोशल मीडिया पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया.

पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

https://twitter.com/Aakanksha130/status/1119843195955728384

यहां तक की सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हमले को न्यूजीलैंड नरसंहार का बदला बताया है. दरअसल पिछले महीने न्यूजीलैंड में एक ईसाई व्यक्ति ने मस्जिद में घुसकर नमाज अदा कर रहे मुस्लमानों पर गोलियां बरसा दीं थीं. इस हमले में कई लोग मरे थे. अब सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि उसी का बदला लेने के लिए किसी इस्लामी ने ईसाईयों पर हमला किया है.

https://twitter.com/KesariHindustan/status/1119845849855479808

वहीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन धमाकों की निंदा की है और कहा है कि मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. दूसरी ओर कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका में कई विस्फोटों के बाद नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

उन्होंने दो ट्वीट करके जानकारी दी है कि आज कोलंबो और बिटलिकलोआ में विस्फोट की सूचना मिली है. हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं. भारतीय नागरिकों को सहायता की आवश्यकता है या स्पष्टीकरण मांगने के लिए निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर सकते हैं: +94777903082 +94112422788 +94112422789. दूसरे ट्वीट में कहा, पहले दिए गए नंबरों के अलावा, भारतीय नागरिकों को सहायता की आवश्यकता है या स्पष्टीकरण मांगना है तो निम्नलिखित नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं +94777902082 +94772234176.

Sri Lanka Bomb Blast Photos Videos: फोटो और वीडियो में देखिए कितना खौफनाक था श्रीलंका बम धमाकों के बाद का मंजर

Blasts in Sri Lanka Churches: श्रीलंका के 4 चर्च और दो होटल में सिलसिलेवार बम धमाके, 42 लोगों की मौत, 150 घायल

Tags

Advertisement