Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने छोड़ा ट्रंप का साथ, दिया इस्तीफा

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने छोड़ा ट्रंप का साथ, दिया इस्तीफा

बैनन ने दो सप्ताह पहले ही ट्रंप को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे अब स्वीकार किया गया. ट्रंप के चीफ ऑफ स्टॉफ जॉन केली ने हाल ही में वाइट हाउस में कुछ बड़े बदलावों की तरफ इशारा भी किया था.

Advertisement
  • August 19, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के करीबी और मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैनन का इस्तीफा ट्रंप ने स्वीकार कर लिया और इसी के साथ बैनन के सात महीने के कार्यकाल का अंत हो गया है. व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी.
 
माना जाता है कि 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप को मिली विशाल जीत के पीछे बैनन का दिमाग था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिनों पहले शर्लोट्सविले में हुई हिंसा के बाद स्टीव बैनन के भविष्य को लेकर कोई आश्वासन देने से इंकार कर दिया था. स्टीव बैनोन से पहले राइनस पेरिबस, एंथनी स्कैमुची और सीन स्पिसर को अपने-अपने पदों को छोड़ चुके है.
 
सूत्रों के अनुसार बैनन ने दो सप्ताह पहले ही ट्रंप को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे अब स्वीकार किया गया. ट्रंप के चीफ ऑफ स्टॉफ जॉन केली ने हाल ही में वाइट हाउस में कुछ बड़े बदलावों की तरफ इशारा भी किया था. बैनन ने ट्वीट करते हुए कहा ‘मैं अपना नाम बदलकर स्टीव कैनन कर रहा हूं. जंग अब शुरू है.’ 
 
 
वहीं अमेरिकी सेना के फोर स्टार मैरिन कोर के जनरल जॉन कैली को बैनन की विदाई की अहम वजह माना जा रहा है. पिछले माह कैल को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टॉफ बनाया गया था. जबसे उन्होंने अपना पद संभाला था तब से ही वह लगातार कई अहम बदलावों की ओर इशारा कर रहे थे जिसमें से बैनन को निकाला जाना भी शामिल था. 

Tags

Advertisement