नई दिल्ली : 2017 का दूसरा ग्रहण 21 अगस्त को लगने वाला है, इस बार सूर्यग्रहण से दुनिया के सभी देश प्रभावित होंगे लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर किस देश पर पड़ेगा आज हम आपको इस बारे में बताएंगे. इस साल सूर्यग्रहण का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर पड़ सकता है, इसके पीछे वजह ये है कि अमेरिका में ग्रहण पूर्ण रूप से दिखाई देगा.
1918 में दिखा था इतना बड़ा ग्रहण
बता दें कि 21 अगस्त को लगने वाले इस ग्रहण से पूर्व 8 जून 1918 में उतर-अमेरिका में इतना बड़ा ग्रहण देखने को मिला था, उस दौर में ग्रहण अमेरिका की सिंह लग्न की कुंडली के धशम भाव वृषभ राशि पर पड़ा था. पहले विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद 1918 के बाद अमेरिका महाशक्ति के रूप में उभरना शुरू हो गया था. 21 अगस्त को लगने वाला सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है क्योंकि इस ग्रहण से कुछ वर्षों में अमेरिका के पतन के प्रबल संकेत मिल रहे हैं.
क्या है सूर्य ग्रहण का समय
21 अगस्त को रात 9 बजकर 16 मिनट पर सूर्य ग्रहण प्रारंभ होगा और रात्रि 2.34 बजे समाप्त होगा. बता दें कि जिन देशों में ग्रहण दिखाई देगा वहां ग्रहण का सूतक 12 घंटे पूर्व यानी 21 अगस्त सुबह के 11.51 बजे से लग जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका प्रभाव जरूर राशियों पर पड़ेगा.
जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है या राहु-केतु की दशा-अंतर्दशा चल रही है या जिनकी कुंडली में सूर्य या चंद्र ग्रहण दोष बना हुआ है उन पर भी ग्रहण का ज्यादा असर होगा. ग्रहण का प्रभाव 30 दिनों तक रहता है।