आज JDU के चुनाव चिन्ह ‘तीर’ पर दावा ठोकेंगे शरद यादव, पटना में नीतीश को दिखाएंगे ताकत

नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव ‘सांझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ के बाद आज शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मेलन के जरिये नीतीश कुमार को अपनी ताकत दिखाएंगे. जेडीयू से निष्कासित सांसद शरद यादव और अली अनवर मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ख़िलाफ ‘जन […]

Advertisement
आज JDU के चुनाव चिन्ह ‘तीर’ पर दावा ठोकेंगे शरद यादव, पटना में नीतीश को दिखाएंगे ताकत

Admin

  • August 19, 2017 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव ‘सांझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ के बाद आज शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मेलन के जरिये नीतीश कुमार को अपनी ताकत दिखाएंगे. जेडीयू से निष्कासित सांसद शरद यादव और अली अनवर मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ख़िलाफ ‘जन अदालत सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.
 
माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन से नाराज जेडीयू के कई नेता भी शामिल होंगे. वहीं शरद यादव चुनाव आयोग में जेडीयू का असली उत्तराधिकारी होने का वैसे ही दावा पेश करेंगे, जैसे मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी पर अपने वर्चस्व को लेकर चुनाव आयोग में दावा किया था.
 
 
वहीं दूसरी ओर जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार पटना में होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी जिसमें इन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. इस बैठक में शरद यादव को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है वहीं पार्टी एनडीए का हिस्सा बनने का ऐलान भी कर सकती है.
 
बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एक दिन पहले शुक्रवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई. बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बैठक के बाद कहा कि अगर 27 तारीख की आरजेडी की रैली में शरद यादव लालू प्रसाद के साथ मंच साझा करते हैं तो यह बर्दाश्त नहीं होगा.

Tags

Advertisement