Rahul Gandhi British Citizenship Controversy: यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन विवादों से घिर गया है. अमेठी से निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुवलाल की ओर से राहुल गांधी पर ब्रिटिश नागरिकता होने पर यहां से चुनाव लड़ने की आपत्ति दर्ज होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ ली है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन होने को लेकर छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है. दरअसल अमेठी से निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुवलाल का आरोप है कि एक कंपनी को रजिस्टर्ड कराने के समय राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता दिखाई थी, जिसका मतलब वे भारत के नागरिक नहीं हैं. ऐसे में उनका नामांकन रद्द कर देना चाहिए. वहीं इस मामले में प्रत्याशी ध्रुवलाल की आपत्ति दर्ज कराने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधना शुरु कर दिया है. कई यूजर्स का तो ये तक कहना है कि राहुल गांधी का केरल की वायनाड सीट से भी नामांकन वापस ले लिया जाए.
ट्विटर यूजर राजेंद्र अरोड़ा कहते हैं कि केरल के वायनाड में भी राहुल गांधी का वही एफिडेविट है, अगर चुनाव आयोग उनके नामांकन को अमेठी से रिजेक्ट करता है तो वायनाड से भी होना चाहिए.
@RahulGandhi's affidavit has to be same in #Wayanad also ,If election Commission rejects it in #Amethi, obviously will be rejected in Wayanad also?
— राजेन्द्र अरोड़ा Rajendra Arora 🇮🇳 (@Rajendr43212394) April 20, 2019
वहीं दूसरे यूजर ने कहा है कि अगर अमेठी में ये हुआ तो क्या वायनाड में भी ऐसा नहीं होना चाहिए, वो भी भारत में है, इटली या चाइना में नहीं.
@Prof_Hariom #Amethi me ye hua , to ka #Wayanad me bhi aisa nahin hona chaihiye , wo bhi India me hai #Italy ya #china me nahi hai NA https://t.co/2zQdtWOUtO
— Last Mile Innovations for India-Air&Water Related (@growtech_biz) April 20, 2019
ट्विटर यूजर तृप्ति त्रिपाठी कहती हैं कि चुनाव आयोग को राहुल गांधी का अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से नामांकन रद्द कर देना चाहिए. वहीं अन्य यूजर कहते हैं कि राहुल गांधी की नागरिकता पर एक प्रत्याशी ने सवाल उठाया है. बीजेपी को इस मुद्दे को ऊपर लाना चाहिए. युवराज के लिए ये अच्छे दिन जरूर नहीं हैं.
The Election Commission should reject his nomination from both Constituencies of #Amethi #Wayanad ..
The Gandhi's r Monumental Frauds & Tricksters..
— Tripti tiwari (@TriptiRTiwari) April 20, 2019
The citizenship of @RahulGandhi is questioned by a candidate at #Amethi. @BJP4India too takes up the issue. It's not going to be happy days for the 'yuvaraja'. Listen to @GVLNRAO. https://t.co/KB0668KXDY
— KVS Haridas 🇮🇳 (@keveeyes) April 20, 2019
Dear @siddaramaiah ji your party president Raul Vinci is on bail. Don't forget this. And more over he is a citizen of UK.#raulvinci His nomination in #Amethi is under trouble.
— Lakshmeesh🇮🇳 (@imlakshmeesh) April 20, 2019
राहुल विंसी का नामांकन रद्द होना चईये कि नहीं ??#RahulGandhi #RaulVinci #Amethi #SupremeCourt pic.twitter.com/44iWPeX1zE
— Anil M Semwal🇮🇳 (@amsemwal) April 20, 2019
इसमें भी घोटाला 🧐#RahulGandhi #Buddhu #Congress #CongressMuktBharat #congresskifakediaries #RahulGandhiwayanad #Amethi #Wayanad #LokSabhaElections2019 #SmritiIrani #India #BhaktCharitra #ModiAgainSaysIndia #ModiHiAayega #ModiLaoDeshBanao #BharatMangeModiDobara #Italy pic.twitter.com/V7LaxEhJEu
— ગલ્લા Gossip (@GallaGossip) April 20, 2019
https://twitter.com/anusha_r1/status/1119545759269998592
आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट में शनिवार नामांकन पत्रों की जांच के आखिरी दिन अमेठी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल और बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार अफजाल वारिस ने राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई थी.
निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल के वकील के रवि प्रकाश के अनुसार, राहुल गांधी ने एक कपंनी को रजिस्टर्ड कराते हुए ब्रिटिश नागरिकता दिखाई थी यानी वे भारत के नागरिक नहीं हैं. वकील रवि प्रकाश का आरोप है कि राहुल ने नामांकन के दौरान गलत दस्तावेज देकर चुनाव अधिकारी को गुमराह किया है.
वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार अफजाल वारिस का आरोप है कि राहुल गांधी ने नामांकन के दौरान दिल्ली के स्टाम्प लगाए हैं, जबकि उन्हें अमेठी का स्टाम्प लगाने थे, साथ ही उन्होंने एफिडेविट में चल संपति का भी कॉलम खाली छोड़ा है और शैक्षणिक योग्यता में हेरफेर की है, इस आधार पर उनका नामांकन रद्द होना चाहिए.