UP BJP Candidate Appeal to Fake Voting: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संघमित्रा लोगों से फर्जी वोट डालने की बात कहते हुए नजर आ रही हैं.
बदायूं. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कई नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मोर्य की बेटी और बदायूं लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. संघमित्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को फर्जी वोट डालने के लिए कहती नजर आ रही हैं. वे लोगों से कह रही हैं कि अगर आपको फर्जी वोट डालने का मौका मिले तो जरूर डालिएगा.
वायरल वीडियो में संघमित्रा मौर्य लोगों को बोल रही हैं कि चुनाव में वे बीजेपी को वोट करें और मौका मिले तो दूसरों का फर्जी वोट भी डाल दें. हालांकि इसके बाद वे सफाई भी दे रही हैं कि यदि मौका मिले तो ही ऐसा करें. यदि कोई वोटर नहीं हो तो उसकी जगह वोटिंग कर सकते हैं. चोरी-छुपे थोड़ा फर्जीवाड़ा चलता है.
बदायूं से बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने दी सलाह कैसे डाल सकते फर्जी वोट
"एक भी वोट बचने न पाए, ये हर जगह होता है फर्जी पर्ची पर डाल आया करता है मौका मिले तो वो भी फायदा उठा लीजिएगा" pic.twitter.com/4BstobIdK6— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) April 20, 2019
आपको बता दें कि संघमित्रा मौर्य उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. 2014 के चुनाव में संघमित्रा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर यूपी के मैनपुरी से सपा नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गईं. बदायूं से वर्तमान में मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती है, इसलिए बीजेपी ने इस बार यहां से संघमित्रा मौर्य को मैदान में उतारा है.
आपको बता दें कि यूपी की बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 मई को मतदान होना है. बदायूं के अलावा तीसरे चरण में यूपी की मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोटिंग होगी. राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होना है, जो कि 19 मई तक चलेगा. साथ ही लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.