Jyotiraditya Scindia Priyadarshini Raje: गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक लंबा रोडशो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने उन्हें प्यार का इजहार किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. Jyotiraditya Scindia Priyadarshini Raje: देश में लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो चुकी है. यह आम चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसका परिणाम 23 मई को आएगा. इस लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी गलियारी में सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया मौजूद रहीं.
इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी मंच से अपने पति को इजहार-ए-इश्क करती नजर आ रही हैं. जैसे ही उन्होंने मोहब्बत का इतजार किया चारों तरफ तालियां बजने लगीं. ये नजारा देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1119568389960163328
सिंधिया के नामांकन दाखिल करने के बाद शिवपुरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं प्रियदर्शिनी भी सम्बोधित करने पहुंची और एक शायरी बोलते हुए कहा कि चांदनी चांद से होती है, सितारों से नहीं, हम अपने प्रिय सिंधिया जी से प्यार करते हैं इस सूट बूट वाली सरकार से नहीं.
प्रियदर्शिनी राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से साल 1994 में शादी की थी और इनके दो बच्चे भी हैं. ग्वालियर के राज घराने से आने वाले सिंधिया पर आज भी वहां की जनता एक राजा की तरह उन्हें प्यार देती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान भी निकालते हैं
https://youtu.be/Ji3et39SZVs
ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 को गुना सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस चुनाव में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का दिल जीता और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के देश राज सिंह यादव को लगभग 450,000 वोटों से हराया. इस सीट पर उनसे पहले उनके माता और पिता ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर वह भी चार बार सांसद रह चुके हैं.