श्रीनगर: NIA की कार्रवाई के बीच अलगाववादी नेता मीर वाइज उमर फारुख ने शुक्रवार को बेहद भड़काऊ तकरीर की है. एक सभा में मीर वाइज ने भारतीय फौज और हुकूमत को सवालों के घेरे में खड़ा किया और कहा कि कश्मीर में एक को मारोगे तो दस खड़े हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि आतंकियों को मारना कश्मीरी समस्या का हल नहीं.
जुमे की नमाज के बाद कश्मीरियों को संबोधित करते हुए मीरवाइज फारुख ने कहा कि आक्रमण और दमन नीति से कश्मीरी समस्या को कभी नहीं सुलझाया जा सकता. आतंकियों के जनाजे में उमड़ने वाली भीड़ इस बात का सबूत देती है कि मौत से आप लोग कभी हल नहीं निकाल पाएंगे बल्कि मामला और उलझ जाएगा.
मीरवाइज ने कहा कि कश्मीर के लोग अपनी राजनीतिक समस्या के अंतिम समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं और केवल इससे उनकी तकलीफें खत्म हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का समाधान संभव है बशर्ते ये मानवता और पारस्परिक सम्मान के साथ स्वीकार करने की इच्छा हो. उन्होंने कहा कि आप एक मारोगे वो 10 और खड़े हो जाएंगे.
नोहट्टा इलाके के जामिया मस्जिद में मीरवाइज ने कहा कि दमन कश्मीर पर UNO के प्रस्तावों आत्मनिर्णय की मांग करने के अधिकार से कश्मीरी लोगों को नहीं रोक सकता तो भीड़ ने आजादी के नारे लगाना शुरू कर दिया. मीरवाइज के भाषण के बाद कुछ युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की. भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे.