Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • पिंपल से हैं परेशान तो आटे और चंदन का ये खास उपाय दिलाएगा निजात

पिंपल से हैं परेशान तो आटे और चंदन का ये खास उपाय दिलाएगा निजात

अगर आप भी पिंपल्स को हल्के में लेती हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं. आपके चेहरे के पिंपल्स आपकी बॉडी के अलग पार्ट में होने वाली समस्या के संकेत देते हैं.

Advertisement
  • August 18, 2017 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अगर आप भी पिंपल्स को हल्के में लेती हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं. आपके चेहरे के पिंपल्स आपकी बॉडी के अलग पार्ट में होने वाली समस्या के संकेत देते हैं. 
 
जी हां अगर आपके माथे के ऊपरी हिस्से में पिंपल है तो ये कमजोर पाचन तंत्र का साइन है. आंखों के नीचे पिंपल होने का मतलब है कि आपके लिवर में किसी तरह की परेशानी है. गाल पर पिंपल अगर आपको आते हैं तो इसका सीधा कनेक्शन आपके फेफड़े और मसूंड़ों से होता है.
 
पिंपल से अगर आप भी परेशान हैं तो आपको कुछ जरूरी उपाय करने होंगे. बेदाग स्किन पाने के लिए आपको आटे, हल्दी और चंदन के पाउडर के लेप से कुछ मिनट तक चेहरे को स्क्रब करना होगा.
 
पिंपल से निजात पाने के खास उपाय बता रही हैं फैमिली गुरु जय मदान इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में.

Tags

Advertisement