नई दिल्ली. लोकसभा की कार्यवाही लगातार बाधित करने के कारण सोमवार के दिन निलंबित हुए 25 कांग्रेसी सांसदों के लिए कांग्रेस आक्रमक हो चुकी है.
नई दिल्ली. लोकसभा की कार्यवाही लगातार बाधित करने के कारण सोमवार के दिन निलंबित हुए 25 कांग्रेसी सांसदों के लिए कांग्रेस आक्रमक हो चुकी है. मंगलवार के दिन दोनों सदनों की कार्यवाही शुरु होने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मनमोहन सिंह धरने पर बैठ गए. दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ.
कांग्रेस को मिला आठ अन्य पार्टियों का साथ
राज्यसभा में 25 कांग्रेसी सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेसी सांसदों ने ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाए. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सस्पेंड को लेकर कांग्रेस को आठ अन्य पार्टियां का भी साथ मिला है. इनमें सपा, एनसीपी और आरजेडी शामिल है.