Poorva Express derails In Kanpur: रेल हादसों का शहर माने जाने वाले कानपुर में शुक्रवार की रात एक और रेल हादसा हुआ जब हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें 4 कोच पूरी तरह पलट गए. इस हादसे में 25 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के वक्त ट्रेन में 900 से ज्यादा यात्री सवार थी. राहत और बचाव कार्य जारी हैं और रूट को डायवर्ट करने के साथ ही कुछ ट्रेनें कैंसल भी की गई हैं. पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
कानपुर. Poorva Express derails In Kanpur: उत्तर प्रदेश का कानपुर एक बार फिर रेल हादसे से दहल गया. अब तक कई रेल हादसों का गवाह बन चुके कानपुर में शुक्रवार रात पश्चिम बंगाल के हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें से 4 कोच पूरी तरह पलट गए. कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास हुए इस हादसे में 25 लोग घालय हो गए जिनमें कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. ट्रेन में 900 से ज्यादा यात्री सवार थे. इससे पहले भी कानपुर में कई ट्रेन हासदे हुए है जिनमें सैकड़ों लोगों की जान गई है.
पूर्वा एक्सप्रेस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और रेलवे को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ. अंधेरे की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आईं. हालांकि सुबह के बाद इसमें तेजी देखी गई. इस हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और रेल अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. अधिकारी जांच कर रहे हैं कि यह हादसा है या किसी ने साजिश की है.
Kanpur: Morning visuals from the spot where 12 coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village at around 1 am today. No casualties reported. pic.twitter.com/sFw0jZvVib
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2019
पूर्वा एक्सप्रेस के डिब्बे पलटने की घटना शुक्रवार देर रात 1:15 बजे के आसपास घटी. हादसे में ट्रेन के सभी 12 कोच पटरी से उतर गए, जबकि 4 कोच पलट गए. इस घटना का असर इस रूट की कई ट्रेनों पर पड़ा और ट्रेनें रद्द की गई. वहीं घायलों को तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
Poorva Express derailment: One National Disaster Response Force (NDRF) team of 45 persons has reached the spot. Rescue operation underway. pic.twitter.com/b69w3AiwnB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
रेल प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी हैं और दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है. वहीं पूर्वा एक्सप्रेस के सैकड़ों यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
#Correction Total 12 coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. 4 out of 12 coaches had overturned*. No casualties reported. https://t.co/a0zKoAQSR2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
पूर्वा एक्सप्रेस हादसे में घायल लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इन हेल्पलाइन नंबरों की मदद से लोग इस हादमे में घायल लोगों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय रेलवे द्वारा जारी ये हेल्पलाइन नंबर हैं – (033) 26402241, 26413660, 26402243, 26402242.
Smita Vats Sharma, ADG PR, Indian Railways: No casualties, no serious injuries. All the passengers have been evacuated. Accident Relief Train (ART) & Accident Relief Medical Equipment (ARME) dispatched to the accident site. The main route has been impacted due to derailment. pic.twitter.com/EJMrMo7G8d
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ ने शनिवार सुबह बताया कि दिल्ली-हावड़ा रूट अब सही कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस रूट पर ट्रेनें शाम 4 बजे के बाद सामान्य तरीके से चलने लगेंगी.
CPRO North Central Railways: Restoration of Up line (Howrah to Delhi) line will take time, and may be restored in the evening at around 4 PM. https://t.co/N89Yjv3bgK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2019
रात एक बजे जब पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना की रेलवे को जानकारी हुई तो अधिकारियों ने एनडीआरएफ के 45 कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा.
Latest spot visuals: Total 12 coaches affected due to Poorva Express derailment near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. 4 out of 12 coaches had capsized. No casualties reported. pic.twitter.com/u5QsG5Crp2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने बताया कि एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और एक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट (ARME) को घटनास्थल पर तत्काल भेजा गया. इस रूट से 13 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है जबकि एक ट्रेन कैंसल कर दी गई है.
Spot Visuals: Five coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. pic.twitter.com/BX8CUPg2sk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी यात्रियों को पहले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन ले जाने की व्यवस्था की गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली रवाना करने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई.
Poorva Express derailment in Kanpur: Indian Railways has issued helpline numbers at Howrah- (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. pic.twitter.com/J8fMlqIgnb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019