BJP MP Rajendra Agarwal on Hemant Karkare: भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बाद मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुबंई 26/11 के हमले में एटीएस प्रमुख रहे शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है.
मेरठ. मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी और भोपाल बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बाद मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुंबई 26/11 हमले के दौरान शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. राजेंद्र अग्रवाल ने ट्विट करते हुए कहा ”शहीद हेमंत करकरे एटीएस के ऐसे प्रमुख थे जो आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए बिना तैयारी के गए तथा जिनकी जीप आतंकवादियों ने छीन कर अपनी गतिविधियों में उसका उपयोग किया.”
हालांकि, राजेंद्र अग्रवाल ने ट्विट को गलत बताते हुए कहा है कि उन्होंने ट्वीट किया है”शहीद हेमंत करकरे से संबंधित ट्वीट मैंने नहीं डाला किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग किया.” इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिससे भाजपा ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया है.
शहीद हेमंत करकरे से संबंधित ट्वीट मैंने नहीं डाला किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग किया l
— Rajendra Agrawal (@ExMPMeerut) April 19, 2019
हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा ने क्या बोला था
26/11 हमले में शहीद हेमंत करकरे ने ही मालेगांव ब्लास्ट की जांच की थी. शुक्रवार को साध्वी ने हेमंत करकरे पर आरोप लगाते हुए कहा ”हेमंत करकरे ने मालेगांव केस में मुझे झूठे केस में फंसाया और मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. मैंने कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा, ठीक सवा महीने का सूतक लगता है, जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था. ठीक सवा महीने में जिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.”
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उनके साथ हुई प्रताड़ना के भी कई आरोप लगाए. साध्वी प्रजा ने कहा कि 10 अक्टूबर 2008 को एटीएस मुझे सूरत से मुंबई ले गई, जहां 13 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. जिस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया.