नई दिल्ली. हमेशा विवादों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने इस बार दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया है. दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान महिला सुरक्षा पर बहस के दौरान सोमनाथ ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से आम आदमी पार्टी सरकार के कब्जे में आ जाए तो खूबसूरत महिलाएं रात के 12 बजे सड़कों पर बेरोक-टोक घूम सकेंगी. उन्हें किसी तरह का कोई खौफ नहीं रहेगा.
नई दिल्ली. हमेशा विवादों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने इस बार दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया है. दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान महिला सुरक्षा पर बहस के दौरान सोमनाथ ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से आम आदमी पार्टी सरकार के कब्जे में आ जाए तो खूबसूरत महिलाएं रात के 12 बजे सड़कों पर बेरोक-टोक घूम सकेंगी. उन्हें किसी तरह का कोई खौफ नहीं रहेगा.
इस बयान के बाद विवाद बढ़ता देख सोमनाथ भारती ने अपने बयान पर सफाई देते हुए मीडिया से अपील की कि वो उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश न करे. बयान पर बीजेपी और कांग्रेस ‘आप’ नेता पर भड़क गईं. कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, ‘इस तरह की बात कहना महिलाओं का अपमान है लेकिन यह सरप्राइजिंग इसलिए नहीं है क्योंकि जब वे दिल्ली के लॉ मिनिस्टर थे तब भी उनका व्यवहार ऐसा ही था.’