Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april  2019full Episode Written Update: कोमोलिका के भड़काने पर भी है प्रेरणा को अनुराग पर विश्वास 

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april  2019full Episode Written Update: कोमोलिका के भड़काने पर भी है प्रेरणा को अनुराग पर विश्वास 

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april 2019 Full Episode Written Update: कोमोलिका प्रेरणा के पास जेल जाती है और चलाकी से वो प्रेरणा के दिल में अनुराग के लिये जहर भरने की कोशीश करती है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april 2019 Full Episode Written Update: komolika provoke prerna against anurag but prerna have full faith
  • April 19, 2019 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april  2019full Episode Written Update:

नई दिल्ली:  आज के कसौटी जिंदगी की 2 के एपिसोड में कोमोलिका नशे की हालत में जबरजस्ती अनुराग के साथ सुहागरात मनाने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग उसे धक्के देकर वहां से चला जाता है. वो उसे कहता है कि उसपर प्रेरणा का हक है और वो किसी से प्यार नही करता है. कोमोलिका को उसपर गुस्सा आता है और वो कहती है कि जो भी उसे अनुराग से अलग करने की कोशीश करेगा वो उसे नही छोड़ेगी. कोमोलिका इतने नशे में होती है कि वो बिस्तर पर गिर जाती है और सो जाती है. 

प्रेरणा जेल में सोचती है कि कैसे वो कभी अपने मन मर्जी से काम करती थी लेकिन अब अनुराग से प्यार करने के कारण उसे आज ये भुगतना पड़ रहा है. प्रेरणा जोर जोर से रोने लगती है तो उसी दिवार के पीछे अनुराग भी बैठ कर रोता है. कोमोलिका को होश आता है तो वो देखती है कि उसके गाल पर थप्पड़ के निशान होते हैं वो सोचती है कि उसे कौन मार सकता है क्योंकि प्रेरणा तो जेल में हैं ये सोचकर कोमोलिका सोचती है कि वो प्रेरणा से मिलने जेल जाएगी. कोमोलिका को प्रेरणा बता देती है कि उसके पास अनुराग आया था जिसे वो विज़िटर डायरी में देख सकती है. कोमोलिका ये सुनकर गुस्सा हो जाती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 april  2019 full Episode Written Update: प्रेरणा के सामने अनुराग ने रखी ये अनूठी शर्त

कोमोलिका प्रेरणा को जलाने के लिये कहती है कि कोमोलिका के साथ अनुराग की शादी एक डील थी क्योंकि अनुराग खुद उससे शादी करने के लिये कहा था. वो कहती है कि प्रेरणा से शादी कर अनुराग दोहरी मुसिबत में पड़ जाता क्योकि उसके पास ना तो पैसा था और प्रेरणा भी कंगाल है. कोमोलिका प्रेरणा को बताती है कि उससे शादी करके बासू पब्लिकेशन को अनुराग ने काफी आगे बढ़ाया है जिसमें उसकी मदद उसके पापा ने की है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 18 april  2019 full Episode Written Update: प्रेरणा का बदला कोमोलिका से लेगा अनुराग मारा जोर का चांटा  

अनुराग शहर के एक मंहगे वकील को कहता है कि वो प्रेरणा के लिये लड़े. वो उस वकील को प्रेरणा की मां से मिलने के लिये कहता है. वो वकील से कहता है कि वो उसका नाम किसी से ना ले. वकील अनुराग को भरोसा दिलाता है कि वो प्रेरणा को जेल से छुड़वा लेगा. वही शिवानी और प्रेरणा की मां शहर के कई वकील के पास जाते हैं लेकिन कोई भी उनका केस लेने से मना कर देते हैं.  

कोमोलिका की बात करने से प्रेरणा मना कर देती है वो उसे कहती है कि उसे अनुराग पर पूरा विश्वास है लेकिन कोमोलिका उसे एक एक कर ऐसी बात बतातीह है जिससे प्रेरणा की आंख भर आती है जिसे कोमोलिक देखना चाहती थी. कोमोलिका प्रेरणा से कहती है कि वो पेपर पढ़कर देखे की कैसे अनुराग का बिज़नेस तरक्की कर रहा है. क्योंकि उसके पास पैसा है जो अनुराग ने अपने बिजनेस में लगाया है. प्रेरणा फिर भी कोमोलिका की बात नही मानती है. कोमोलिका कहती है कि अनुराग को शादी के गिफ्ट में सरकार के करोड़ो का टेंडर गिफ्ट में दिया था. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 april  2019 full Episode Written Update: प्रेरणा के सामने अनुराग ने रखी ये अनूठी शर्त

प्रेरणा कोमोलिका को रो रो कर उसे चुप रहने के लिये कहती है. वो कहती है कि वो जितना अनुराग को जानती है वो भले ही किसी और लड़की से प्यार कर सकता है लेकिन प्यार के लिये पैसों को नही चुनेगा. 

 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=y40xO4Rd0fA

Tags

Advertisement