Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : जानें, कौन सा रत्न खोलेगा आपकी बंद किस्मत का ताला

गुरु मंत्र : जानें, कौन सा रत्न खोलेगा आपकी बंद किस्मत का ताला

ज्योतिष में रत्नों का बेहद महत्व है लेकिन आजकल ये एक फैशन सिंबल बन चुका है. अंगूठी, लॉकेट के साथ ही रत्न सभी तरह की ज्वैलरी में इस्तेमाल होने लगे हैं. क्या ऐसा करना सही है, आज के इस शो में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
  • August 18, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : ज्योतिष में रत्नों का बेहद महत्व है लेकिन आजकल ये एक फैशन सिंबल बन चुका है. अंगूठी, लॉकेट के साथ ही रत्न सभी तरह की ज्वैलरी में इस्तेमाल होने लगे हैं. क्या ऐसा करना सही है, आज के इस शो में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
 
कुंडली के मुताबिक कौन सा रत्न बदल देगा आपकी किस्मत, सेहत के साथ सुंदरता बढ़ाने वाला रत्न कौन सा है, हीरे की चमक किसको नुकसान पहुंचा सकती है, किस्मत बदलने वाले रत्न की एक्सपायरी डेट, आज इस शो के माध्यम से आपको इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा.
 
 
रत्न को धारण करना एक सोच समझकर करने वाला कार्य है, जिस चीज की हमें आवश्यकता होती है, जैसे की हमारे जीवन के हालात खराब चल रहे हैं तो हमें उससे संबंधित अगर रत्न धारण करते हैं तो उसका हमें उचित फल प्राप्त होता है.
 
रत्न कभी भी उस ग्रह से संबंधित नहीं पहनना चाहिए जो कि बहुत शुभ होकर आपकी कुंडली में बैठा हो. आपके भी जहन में अगर ये सवाल आ रहा है कि किस रत्न को किस धातु के साथ पहनना चाहिए तो आपके सभी सवालों का जवाव देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

Tags

Advertisement