Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘सामना’ के जरिये शिवसेना का मनोहर पर्रिकर पर निशाना, कहा- रक्षा मंत्री पद इतना सस्ता है क्या ?

‘सामना’ के जरिये शिवसेना का मनोहर पर्रिकर पर निशाना, कहा- रक्षा मंत्री पद इतना सस्ता है क्या ?

महाराष्ट्र में भले ही सत्ता में बीजेपी और शिवसेना एक साथ हो, मगर शिवसेना बीजेपी पर निशाना साधने का मौका एक बार भी नहीं छोड़ना चाहती. इस बार शिवसेना ने सामना के संपादकीय के जरिये पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा है.

Advertisement
  • August 18, 2017 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र में भले ही सत्ता में बीजेपी और शिवसेना एक साथ हो, मगर शिवसेना बीजेपी पर निशाना साधने का मौका एक बार भी नहीं छोड़ना चाहती. इस बार शिवसेना ने सामना के संपादकीय के जरिये पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा है.
 
सामना के संपादकीय लिखा है- रक्षा मंत्री पद इतना सस्ता है क्या ? पर्रिकर आप गिरो ही ! संपादकीय में लिखा है कि मनोहर पर्रिकर हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री के रूप में पूर्ण असफल होने के बाद उन्होंने गोवा की राह पकड़ी. उन्होंने बयान दिया था कि अब अगर पणजी का उपचुनाव हार गया तो फिर से दिल्ली जाऊंगा और रक्षामंत्री बन जाऊंगा. 
 
सामना ने लिखा है कि राजनीति का यह मजाक गोवा जैसे सुसंस्कृत राज्य के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. ऐसा बोलकर कर उन्होंने मुख्यमंत्री पद का तो कचरा किया ही, लेकिन देश का रक्षा मंत्री पद किस झाड़ की पती है ये जताने की कोशिश भी की है. बता दें कि मुख्यमंत्री पर्रिकर 23 अगस्त को पणजी विधानसभा का उपचुनाव का सामना करेंगे.
 
 
आगे लिखा है कि देश की सीमाएं जब संकट में थीं तब पीठ दिख कर वो फिश करी राइस का स्वाद लेने के लिए गोवा वापस लौट आये. यह एक तरह का शौर्य नही हैं क्या ?
 
बता दें कि पर्रिकर ने खुद कहा है की पणजी चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं हार गया तो मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, मैं फिर दिल्ली जाऊंगा और रक्षा मंत्री बन जाऊंगा. 
 
 
सामना ने इस पर तंज कसते हुए लिखा है कि यह दोपंक्ति सम्पूर्ण व्यवस्था को वह किस तरह अपनी जागीर समझते हैं यह दिखाती है. देश का रक्षा मंत्री का पद इतना सस्ता और लावारिस स्थिति में पड़ गया है क्या, प्रधानमंत्री को इसका खुलासा करना चाहिए. 

Tags

Advertisement