पटना. सोशल मीडिया पर मठाधीशी करना आम बात नहीं है. फेसबुक पर लिखते तो सभी हैं, मगर अपने लिखे कंटेंट को वायरल कराना हर किसी के वश में नहीं होता. लोग भी फेसबुक पर उन्हीं लोगों को फॉलो करना चाहते हैं, जो स्टार, राजनेता या फिर कोई बड़ा नाम हो. मगर इन सबके बीच एक आम भारतीय महिला फेसबुक पर सेंसेशन बनी हुई है.
बिहार की किरण यादव फेसबुक पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. इनके फॉलोअर्स की संख्या इतनी अधिक है कि बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी बौना पड़ जाते हैं. जी हां, बिहार के वैशाली जिले की ये फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय आम भारतीय महिला हैं जो ना सेलिब्रिटी हैं, ना एक्ट्रेस हैं, ना मंत्री हैं, ना सांसद, ना एमएलए और ना ही किसी उद्योगपति की बीवी है. बावजूद फेसबुक पर हर कोई इन्हें जानता है और फॉलो करता है.
हैरान करने वाली बात ये है कि किरण यादव ने फेसबुक फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. फेसबुक पर मठाधीशी का इनका कोई जवाब नहीं. यही वजह है कि फेसबुक पर आज इनके फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख पार कर चुकी है.
अगर इनके फेसबुक प्रोफाइल पर नजर दौड़ाएं तो किरण यादव बिहार के वैशाली जिला की रहने वाली हैं. उन्होंने हाजीपुर के डीसी कॉलेज से पढ़ाई की है. किरण यादव फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. इसके अलावा कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, फेसबुक ज्वाइन किये उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ. वो 2014 में फेसबुक पर आई हैं.
किरण की फेसबुक मठाधीशी के पीछे की वजह ये है कि वो लगातार समसामयिक विषयों पर लगातार लिखती रहती हैं. वो हर तरह के विषयों पर पोस्ट करती रहती हैं. हालांकि, फेसबुक पर उनके पोस्ट्स पर नजर दौड़ाई जाए तो आप पाएंगे कि उनके अधिकतर पोस्ट्स पॉलिटिकल होते हैं.
इनके पोस्ट्स को देखने से लगता है कि ये ज्यादा एंटी इस्टैबिलिशमेंट लिखती हैं. इनके कुछ पोस्ट्स पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके पोस्ट्स राजनीतिक रूप से ये बीजेपी और संघ विरोधी होते हैं.
फेसबुक पर आप इनकी पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इनके हर पोस्ट को हजारों-हजार की संख्या में शेयर किया जाता है. इनके पोस्ट्स पर लाइक्स की संख्या इतनी होती है कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे. किरण के पोस्ट्स ज्यादातर हिंदी में ही होते हैं. पोस्ट्स को देखने से पता चलता है कि इनकी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है, बावजूद इसके कि इनके पोस्ट्स काफी पसंद किये जाते हैं.
अगर फेसबुक पर फॉलोअर्स की बात करें तो लालू यादव के फेसबुक पर 8 लाख 88 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. वहीं तेजस्वी प्रताप के 7 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में किरण लालू यादव और उनके बेटे से भी काफी आगे हैं.
किरण यादव के पोस्ट्स से ऐसा नहीं लगता है कि ये किसी राजनीतिक दल से जुड़ी होंगी, क्योंकि वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. नीतीश कुमार से लेकर पीएम मोदी तक पर हमला करने से वो नहीं गुरेजती हैं. बिना डरे बेबाकी से वो हर मुद्दे पर सबसे अपने पोस्ट के जिरये सवाल करती रहती हैं.
पीएम मोदी के विदेशी दौरे से लेकर नोटबंदी, गोरखपुर हादसे लेकर जीएसटी, नोटबंदी से लेकर मंहगाई हर विषय पर वो पोस्ट की हैं. उनके पोस्ट्स पर हर तरह के कमेंट करने वाले लोग मिल जाएंगे. इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये अगर फेसबुक पर ‘हाय’ भी लिख देती हैं तो इनके फेसबुक वॉल पर बवाल मच जाता है.
इनकी खासियत ये भी है कि ये अक्सर पोस्ट में अपनी एक फोटो जरूर डालती हैं. चाहे किसी भी मुद्दे पर ये अपनी बात रख रही हों, मगर उसमें एक इनकी खूबसूरत सी तस्वीर जरूर होती है. सच कहूं तो फेसबुक पर मठाधीशी के मामले में फिलहाल इनकी टक्कर का कोई आम इंसान नहीं दिखता.