Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुसाइड करने वाले DM के ससुर का UPSC से सवाल, ऐसे आदमी को सेलेक्ट कैसे कर लिया?

सुसाइड करने वाले DM के ससुर का UPSC से सवाल, ऐसे आदमी को सेलेक्ट कैसे कर लिया?

बक्सर मुकेश पांडेय सुसाइड मामले में आज डीएम के ससुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर यूपीएससी पर ही सवाल खड़े कर दिए. ससुर ने कहा कि मैं तो यूपीएससी पर सवाल खड़ा करता हूं कि वो ऐसे व्यक्ति का चयन कैसे किए

Advertisement
  • August 17, 2017 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बक्सर मुकेश पांडेय सुसाइड मामले में आज डीएम के ससुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर यूपीएससी पर ही सवाल खड़े कर दिए. ससुर ने कहा कि मैं तो यूपीएससी पर सवाल खड़ा करता हूं कि वो ऐसे व्यक्ति का चयन कैसे किए. कोई स्प्लिट पर्सनालिटी ही ऐसी हरकर कर सकता है. कोई साधारण और इतना खुश व्यक्ति सुसाइड नहीं कर सकता है. 
 
उन्होंने कहा कि आईएएस की परीक्षा में मनोचिकित्सक भी जांच करते हैं. इसके बाद भी ऐसे व्यक्ति को यूपीएससी ने सेलेक्ट कर लिया. ससुर ने मुकेश पांडेय की सुसाइड पर अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि आत्महत्या के दो दिन पहले मुकेश पटना में थे और अपनी बेटी के लिए डांस भी बहुत देर तक किए थे. 
 
 
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मुकेश के सुसाइड लेटर को भी बरामद कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. मुकेश पांडेय ने 9 अगस्त की रात गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन के सामने आत्महत्या कर ली थी. मुकेश पांडेय का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था. मुकेश पांडेय 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर थे. 31 जुलाई को ही उनको बिहार के बक्सर जिले का डीएम बनाया गया था. बतौर जिलाअधिकारी यह उनकी पहली पोस्टिंग थी.
 
 
आत्महत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मुकेश के पास से एक नोट भी मिला था जिसमें उनके कुछ संबंधियों के मोबाइल नंबर लिखे थे और उनको इस घटना की सूचना देने की बात कही गई थी. इसके साथ ही मुकेश का एक वीडियो भी सामने आया था जिसे वो आत्महत्या करने से पहले बक्सर में ही शूट किए थे. हालांकि अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जिसके बाद ही घटना वजह का पता चल सकेगा.
 

Tags

Advertisement