Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ताइवान में बिजली गुल हुई तो मंत्री ने माफी मांगकर इस्तीफा दे दिया

ताइवान में बिजली गुल हुई तो मंत्री ने माफी मांगकर इस्तीफा दे दिया

ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने बिजली संयंत्र में जनरेटर खराब हो जाने के बाद आइलैंड के लाखों मकानों की बिजली चली जाने के चलते इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अचनाक बिजली गुल होने की यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब ताइवान में भयंकर गर्मी पड़ रही है.

Advertisement
  • August 17, 2017 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
ताइपे. ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने बिजली संयंत्र में जनरेटर खराब हो जाने के बाद आइलैंड के लाखों मकानों की बिजली चली जाने के चलते इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अचनाक बिजली गुल होने की यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब ताइवान में भयंकर गर्मी पड़ रही है.
 
मंगलवार शाम बिजली गुल हो जाने पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई. शॉपिंग मॉलों और ऑफिसों में चहल-पहल थम गई और सारे जगह अंधेरा छा गया.
 
ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ‘संचालन संबंधी एक तकनीकी खामी’ की वजह से ताइवान के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस विद्युत संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया.
 
 
ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ली चीह-कुंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना के लिए माफी मांगी और कहा कि जिस शख्स से ये गलती हुई है उसे सजा दी जाएगी. उनका मंत्रालय पावल सप्लाई के लिए जिम्मेवार है. 
 
समाचार एजेंसी ने कहा कि इस आकस्मिक घटना से राजधानी ताइपे और ताइचुंग, ताइनान और तीन काउंटी में 66.8 लाख परिवार प्रभावित हुए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बिजली की बैकअप आपूर्ति ने सुनिश्चित किया कि सैन्य अभियानों में कोई रूकावट न आए.
 
बता दें कि आंतरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, 2015 के अंत तक ताइवान में करीब 80.5 लाख लोग रहते हैं. 
 

Tags

Advertisement