Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Revelation: स्ट्रीट डांसर 3डी में कैटरीना कैफ संग जोड़ी बनने को लेकर उत्साहित थे वरुण धवन लेकिन इस वजह से आगे नहीं बढ़ी बात

Varun Dhawan Revelation: स्ट्रीट डांसर 3डी में कैटरीना कैफ संग जोड़ी बनने को लेकर उत्साहित थे वरुण धवन लेकिन इस वजह से आगे नहीं बढ़ी बात

Varun Dhawan Revelation: इन दिनो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की तैयारियों में व्यस्त हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर से पहले कैटरीना कैफ को ऑफर दिया गया था, लेकिन फिल्म की डेट मैच ना हो पाने के कारण कैटरीना ये फिल्म नहीं कर पाई. इस बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि मैं कैटरीना के साथ फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित था लेकिन डेट मैच ना हो पाने की वजह से साथ काम नहीं कर पाएं. लेकिन आगे कभी भी मौका मिला तो मैं कैटरीना कैफ के साथ जरूर काम करना चाहूंगा.

Advertisement
  • April 19, 2019 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की तैयारियों में व्यस्त हैं. वहीं इस फिल्म के पहले पोस्टर को देखकर फैंस के अंदर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. फैंस के लिए फिल्म का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि श्रद्धा कपूर से पहले ये फिल्म कैटरीना कैफ को ऑफर की गई थी. जी हां, श्रद्धा कपूर से पहले इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था. लेकिन बाद में कैटरीना ने हामी नहीं भरी. 

इतना ही नहीं बल्कि कैटरीना ने वरुण धवन को कॉल करके इसकी वजह भी बतायी थी. इतना ही नहीं बल्कि कैटरीना ने वरुण धवन को कॉल करके इसकी वजह भी बतायी थी. इस बात की जानकारी खुद फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के एक्टर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई. इंटरव्यू में वरुण ने बताया कि मेरे लिए ये एक बहुत ही अच्छी ऑपरच्यूनिटी थी कि मुझे कैटरीना कैफ के साथ काम करने का मौका मिल रहा था. लेकिन कुछ चीजें सही नहीं बैंठी.

https://www.instagram.com/p/Bsk82eiAmKM/

दरअसल कैटरीना ने मुझे फोन कर के बताया कि उनकी और हमारी फिल्म के डेट्स मैच नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते ये फिल्म वो नहीं कर पाएंगी. इसका मतलब यह है कि अगर सब कुछ सही रहता तो फैंस को पहली बार कैटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी स्क्रीन पर दिखने को मिल जाती, लेकिन फिल्म के डेट्स मैच न हो पाने के कारण फैंस को इस जोड़ी को साथ देखने के लिए निराशा का सामना करना पड़ा.

https://www.instagram.com/p/Bt2UvJ4Fx03/

साथ ही खबरों की माने तो कैटरीना कैफ भी फिल्म में काम करना चाहती थीं. उन्होंने भी फिल्म निर्माताओं और वरुण धवन से फिल्म की डेट को थोड़ा पोस्टपोन्ड करने के लिए भी कहा था. मगर ऐसा करना पॉसीबुल नहीं था. साथ ही वरुण धवन ने आगे बताया कि कैटरीना कैफ की एक बहुत अच्छी आदत है कि वें कभी किसी प्रोजेक्ट को बिना इंन्फॉर्म किए नहीं छोड़तीं. इसीलिए ही कैटरीना ने वरुण को कॉल किया था.

https://www.instagram.com/p/BlTaPWsh1Z7/

फोन पर उन्होंने वरुण से पूरी बात करने के बाद अपनी बात रखी और बताया भी कि वो ये फिल्म क्यों छोड़ रही हैं. ये ही बात उनकी म्योरिटी लेवल और रिस्पेक्ट को दिखाती है. इसके अलावा वरुण धवन ने आगे कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है और आगे कभी भी मौका मिला तो वो कैटरीना कैफ के साथ जरूर काम करना चाहेंगे. बता दें कि कैटरीना कैफ के फिल्म को बाय-बाय कहने के बाद ये फिल्म श्रद्धा कपूर को ऑफर हुई और अब इस फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी.

https://www.instagram.com/p/Bv_DfJdFiTM/

जिसको लेकर वरुण धवन ने बताया कि ये उन दोनों के लिए रीयूनियन जैसी थी. रेमो डिसूजा और प्रभू देवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो इससे पहले कभी स्क्रीन पर कभी किसी ने नहीं देखा होगा. इससे पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ABCD 2 में साथ नजर आ चुके हैं. 

https://www.instagram.com/p/BoqzamcgvDS/

https://www.instagram.com/p/BSlUVlkBTIq/

Salman Khan Dabangg 3 Mumbai Schedule: सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा आज मुंबई में शुरू करेंगे दबंग 3 की शूटिंग, देखें फोटोज

Bharat Poster Celebrity Reaction: भारत से सलमान खान के नेवी लुक ने जीता सितारों का दिल, कैटरीना कैफ के अंदाज ने भी किया इंप्रेस

Tags

Advertisement