Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वंदे मातरम का अपमान करने के आरोप में तेजस्वी पर मामला दर्ज

वंदे मातरम का अपमान करने के आरोप में तेजस्वी पर मामला दर्ज

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वंदेमारतम का अपमान करने का मामला दर्ज हुआ है. ये मामला भागलपुर में दर्ज किया गया है. जेडीयू तकनीकी प्रकोष्ठ के दरभंगा जिला अध्यक्ष इक़बाल अंसारी ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक 13 अगस्त 17 को तेजस्वी यादव ने एक विवादित ट्वीट कर राष्ट्रीय गीत […]

Advertisement
  • August 17, 2017 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वंदेमारतम का अपमान करने का मामला दर्ज हुआ है. ये मामला भागलपुर में दर्ज किया गया है. जेडीयू तकनीकी प्रकोष्ठ के दरभंगा जिला अध्यक्ष इक़बाल अंसारी ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक 13 अगस्त 17 को तेजस्वी यादव ने एक विवादित ट्वीट कर राष्ट्रीय गीत का अपमान किया है.
 
इक़बाल अंसारी ने बताया कि जब तेजस्वी ने अपने ट्वीट पर माफी नही मांगी तब मुझे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. मेरे द्वारा दिनांक 16.08.17 को दरभंगा के माननीय सीजेएम की अदालत में विवादित ट्वीट को को लेकर परिवाद दायर की गई जिसका परिवाद संख्या 1131/2017 है.
 
 
बता दें कि 13 अगस्त को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत पर प्रतिक्रिया स्वरुप एक पत्रकार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने लिखा था कि सही कहा इनका “वंदे मातरम्” = बंदे मारते है हम’
 
तेजस्वी ने 15 अगस्त पर अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा वंदेमातरम गाना अनिवार्य किए जाने की आलोचना करते समय एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है और लोग सोशल साइट पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे है. आपको बताते हैं कि तेजस्वी ने राष्ट्रगीत का कैसे अपमान किया और उस पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया आ रही है.

Tags

Advertisement