Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सनी लियोनी की एक झलक पाने के लिए कोच्चि की सड़कों पर उमड़ा ऐसा जनसैलाब कि…

Video: सनी लियोनी की एक झलक पाने के लिए कोच्चि की सड़कों पर उमड़ा ऐसा जनसैलाब कि…

बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी सनी लियोनी अपने बोल्ड फोटो की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहती है. पिछले दिनों भी वो मां बनने की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रही है. देश के हर एक कोने में सनी लियोनी की अदाओं के लाखों दिवाने हैं.

Advertisement
  • August 17, 2017 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोच्चि: बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी सनी लियोनी अपने बोल्डनेस की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहती है. पिछले दिनों भी वो मां बनने की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रही है. देश के हर एक कोने में सनी लियोनी की अदाओं के लाखों दीवाने हैं. दरअसल, सनी लियोनी आज एक मोबाइल रिटेल स्टोर के उद्घाटन के लिए कोच्चि पहुंची. यहां उन्हें देखने के लिए उनके फैन्स का जमावड़ा लग लया. सच कहूं तो ये जमावड़ा नहीं था, बल्कि जनसैलाब था. सनी एमजी रोड पर 33th रिटेल स्टोर ऑफ FONE4 के लॉन्चिंग पर पहुंचीं थीं. सनी लियोनी नेदुंबसेरी एयरपोर्ट पर सुबह करीब 9.30 बजे उतरीं. जहां से वो कार्यक्रम की जगह पर पहुंची. फिर क्या था देखते ही देखते सनी लियोनी के चाहने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. कुछ ही देऱ में करीब 1 लाख फैन्स सनी लियोनी को देखने के लिए वहां पहुंच गए.
 
भीड़ इतनी जबर्दस्त थी कि इसके ऊपर लोग मेमे बनाकर इसकी तुलना डोनाल्ड ट्रंप और ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह से भी करने लगे. इस भीड़ पर जो मेमे बना है वो सच में मजेदार है. इतना ही नहीं भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को उन्हें काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके अलावा सनी लियोनी को देखने वाली की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ घंटों के लिए ट्रेफिक भी जाम हो गया. हालांकि, सनी लियोनी ने इतनी जबर्दस्त भीड़ के बावजूद कार्यक्रम को सफल तरीके से कराने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोच्चि पुलिस का आभार जताया है.
 

Tags

Advertisement