लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों और कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने अपने बयान में कहा है कि जब ईद के ईद के दौरान सड़कों पर नमाज अदा करने को नहीं रोक सकते तो उन्हें थानों में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी को भी रोकने का अधिकार नहीं है.
सीएम योगी ने बातें आरएसएस की केशव संवाद पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहीं.सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग जो खुद को यदुवंशी कहते हैं उन्होंने थानों और पुलिस लाइन्स में जन्माष्टमी मनाने पर रोक लगा दी थी.
सीएम योगी ने आगे यह भी कहा कि मझे इस बात को लेकर काफी हैरानी हुई थी जब कहा गया था कि कांवड के दौरान कोई माइक कोई लाउडस्पीकर नहीं बजेगा.
अधिकारियों के इस सुझाव पर सीएम योगी ऩे कहा कि ये कांवड यात्रा है या शव यात्रा है? अगर कांवड यात्रा में ढोल, नगारे, चीमटे और डमरु नहीं बजेगा, लोग नाचेंगे गाएंगे नहीं तो फिर वह कांवड यात्रा कैसे हुई? इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि यूपी में कावंड के दौरान लाउडस्पीकर बजाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाई जाएगी.