Kasuti Zindagi Kay 2, 18 april 2019 Full Episode Written Update: अनुराग आज ठान लेता है कि वो कोमोलिका से प्रेरणा की हर तकलीफ का बदला लेगा और वो उठाता है ये कदम....
Kasuti Zindagi Kay 2, 18 april 2019 full Episode Written Update:
नई दिल्ली : कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में कोमोलिका मिश्का को धमकाती है और कहती है कि वो जान चुकी है कि वो अनुराग के पास गई थी और उसे प्रेरणा के साथ रहने के लिये कहा था. कोमोलिका मिश्का को कहती है कि उसका आज गृहप्रवेश है और फिर उसके बाद उसकी सुहागरात. ये सुनकर मिश्का परेशान हो जाती है. कोमोलिका वहां से चली जाती है निवेदिता मोहिनी को बताती है कि अनुराग फोन नही उठा रहा है. निवेदिता मोहिनी को कहती है कि हो ना हो अनुराग प्रेरणा से मिलने गया होगा लेकिन मोहिनी उसे डांट देती है.
8.5 कोमोलिका अपने घर में पार्टी के बीच सुन लेती है कि लोग उसके बारे में ये बात कर रहे हैं कि घर में पूजा है और अनुराग ही नही है. वो लोग कहते हैं कि अनुराग प्रेरणा से शादी पहले ही कर चुका है तो ऐसे में कोमोलिका का उसकी बीवी होना संभव ही नही है. वो लोग बात कर रहे होते हैं कि अनुराग जरूर प्रेरणा के पास होगा जिसे सुन कोमोलिका परेशान हो जाती है कि तभी अनुराग हैरान परेशान सा आ जाता है. वो कोमोलिका को देखकर पूछता है कि यहां ये सब क्या हो रहा है जिसके बाद मोहिनी बताती है कि आज घर से प्रेरणा चली गई है इस खुशी में उसने कोमोलिका का गृहप्रवेश रखा है और वो आज कोमोलिका का गृहप्रवेश बहु की तरह करेंगी.
8.10 अनुराग कोमोलिका को बताता है कि उसका फोन चोरी हो गया था इसलिये उसे आने में देर हो गई. घर में पूजा का कार्यक्रम शुरू हो जाता है लेकिन अनुराग का पूरा ध्यान प्रेरणा पर ही होता है. कोमोलिका और अनुराग का गृहप्रवेश तो हो जाता है लेकिन अनुराग कहता है कि वो कोमोलिका के इस गंदे गेम में उसके साथ खेलेगा. वो कहता है कि प्रेरणा को जेल में जितनी तकलीफ होगी वो उतना ही उसे भी तड़पाएगा.
8.15 शिवानी और प्रेरणा की मां पुलिस स्टेशन में पुलिस वाले से कहते हैं कि वो प्रेरणा को छोड़ दे क्योंकि उसकी कोई गलती नही है. वो कहते हैं कि अनुराग ने प्रेरणा से शादी की है और वो ही उसकी बीवी है लेकिन पुलिस वाला उस बयान की बात करता है जिसमें प्रेरणा ने साइन किया था. शिवानी के चिल्लाने पर वो उन्हे कहता है कि वो लोग जाकर किसी अच्छे वकील को लाए तभी प्रेरणा छूट पाएगी.
9.20 अनुराग के घर में गृहप्रवेश के बाद अंगूठी ढ़ूढ़ने का खेल खेलते हैं जिसमे अनुराग जीत जाता है और वो कोमोलिका को कहता है कि वो भले ही सोचे की जीत उसकी हो रही है लेकिन जीत हमेशा उसी की होगी जिसपर कोमोलिका कहती है कि अगर वो खुश है तो वो भी खुश है.
9.25 कोमोलिका काफी खुश होती है और वो मिश्का के पास जाकर ढ़ेर सारी शराब पी लेती है. मिश्का को डर लगता है क्योंकि कोमोलिका को शराब संभल नही पाती है. जेल में बैठी प्रेरणा सोचती है कि कैसे अनुराग ने उसके प्यार का मजाक उड़ाया. और वो रोती है.
9.30 कोमोलिका नशे की हालत में अनुराग के साथ उस कमरे में जाती है जहां उसने कमरा सजाया होता है सुहागरात के लिये. अनुराग कोमोलिका से पूछता है कि प्रेरणा का समान कहां है कोमोलिका उसे कहती है कि उसने सारा समान पहले को फिकवा दिया था लेकिन बाद में उसने उसे गेस्ट रूम में रख दिया. कोमोलिका अनुराग के साथ गलत हरकत करने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग उसे दूर भगाता है. हार कर अनुराग ना सिर्फ कोमोलिका को धक्का देता है बल्कि जोर का एक चांटा भी मारता है.