Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी KISS करते रहे जैकलीन और सिद्धार्थ और फिर जो हुआ…

OMG! डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी KISS करते रहे जैकलीन और सिद्धार्थ और फिर जो हुआ…

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म 'ए जेंटलमैन' जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. फिल्म को लेकर चर्चा यह भी है कि 'ए जेंटलमैन' में दोनों के बीच जमकर किसिंग सीन भी दिखाए जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसिंग सीन करते करते जैकलीन और सिद्धार्थ सच में खो जाते थे.

Advertisement
  • August 17, 2017 5:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. फिल्म को लेकर चर्चा यह भी है कि ‘ए जेंटलमैन’ में दोनों के बीच जमकर किसिंग सीन भी दिखाए जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसिंग सीन करते करते जैकलीन और सिद्धार्थ सच में खो जाते थे.
 
यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक राज ने किया है. जब राज से फिल्म में दिखाए गए किसिंग सीन पर सेंसर कैंची चलने को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फिल्म के किसिंग सीन पर सेंसर की कैंची नहीं चली है.
 
 
उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘ए जेंटलमैन’ में आपको कई किसिंग सीन देखने को मिलेंगे. इसके बाद उन्होंने एक राज से पर्दा हटाते हुए यह भी बताया कि एक बार किसिंग सीन के दौरान जब मैंने सिद्धार्थ और जैकलिन को किसिंग सीन पूरा होने के बाद कई बार कहा कट कहा, लेकिन दोनों सीन करने में इतने मस्त थे कि उन्हें मेरी आवाज सुनाई ही नहीं दे रही थी. दोनों किस करने में मस्त थे.
 
राज ने यह बात बंदूक मेरी लैला गाने के लॉन्चिक के दौरान कही. हालांकि राज के इस बयान सच्चाई बताते हुए जैकलीन ने कहा कि उस सीन के दौरान फिल्म के डायरेक्टर किसिंग सीन को कई एंगल से शूट कर रहे थे और इसलिए वह बार-बार कट कह रहे थे, जिससे हम कंफ्यूज थे.

Tags

Advertisement