Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes: हनुमान जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बेस्ट जिफ, फोटोज, स्टेटस, मैसेज

Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes: हनुमान जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बेस्ट जिफ, फोटोज, स्टेटस, मैसेज

Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes: हनुमान जयंती 19 अप्रैल 2019 को देशभर में मनाई जाएगी. इस दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मोबाइल पर व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और फोन मैसेजेस के जरिए ये वॉलपेपर्स (Wallpapers), फोटोज (Images), जिफ (GIF), मैसेज (Quotes), स्टेटस (Status) भेजें और हैपी हनुमान जयंती विश करें.

Advertisement
Happy Hanuman Jayanti 2019 Wishes: हनुमान जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बेस्ट जिफ, फोटोज, स्टेटस, मैसेज
  • April 18, 2019 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिंदू मास चैत्र की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसी दिन बजरंग बली का जन्म हुआ था. इस साल यह त्योहार 19 अप्रैल 2019 को मनाया जाएगा. हालांकि इस साल18 और 19 अप्रैल दो दिन चैत्र पूर्णिमा है लेकिन हनुमान जयंती देशभर में शुक्रवार 19 अप्रैल को ही मनाई जाएगी. हनुमान जयंती के दिन लोग बजरंगी बली की पूजा, व्रत और दान पुण्य करते हैं. इसके अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों व्हाट्सएप, फेसबुक और मोबाइल पर मैसेज कर जय बजरंग बली के मैसेजेस, फोटोज और जिफ (GIF) भी भेजते हैं. आप हनुमान जयंती 2019 के दिन अपने खास लोगों को ये हैपी हनुमान जयंती के मैसेजस, स्टेटस और इमेजेस भेज सकते हैं.

Best Hanuman Jayanti 2019 Wishes Messages, Status in Hindi:

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल.

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
तेरे दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
जय बजरंगी बली…
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

सहनकर सुवन केसरी नंदन,
तेज प्रताप महा जग वंदन,
पवनतनय संकट हरण, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप.

Best Hanuman Jayanti 2019 Wishes GIF, HD Images, Wallpapers:

Image result for hanuman jayanti wishes

Image result for hanuman jayanti wishes

Related image

 

 à¤œà¤¯à¤¹à¤¨à¥à¤®à¤¾à¤¨ रामभक्त JaiHanuman Hanuman RamBhakt GIF - जयहनुमान रामभक्त JaiHanuman GIFs 

Hanuman GIF - Hanuman GIFs

Best Hanuman Jayanti 2019 Wishes Quote in Hindi:

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की.

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

https://www.youtube.com/watch?v=ucvB-wdfHZ8

बजरंग बली को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है. हनुमान को भगवान राम के बहुत बड़े भक्त थे. हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक होने के कारण भगवान हनुमान की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. भगवान हनुमान को पवन देव (वायु के देवता) और रानी अंजनी ने जन्म दिया था. इसलिए बजरंग बली को पवन पुत्र भी कहा जाता है. 

Hanuman Jayanti 2019: जानिए चैत्र पूर्णिमा पर कैसे करें भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना

Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जयंती पर इस विधि से पूजन कर पढ़ें हनुमान चालीसा, जानें महत्व

Tags

Advertisement