SOTY 2 Song Yeh Jawaani Hai Deewani Social Media Reaction: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पहला गाना ये जवानी है दीवानी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. SOTY 2 का ये जवानी है दीवानी सॉन्ग किशोर कुमार की आवाज में रणधीर कपूर स्टारर आइकॉनिक सॉन्ग ये जवानी है दीवानी का रिमिक्स वर्जन है. बता दें कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पहला गाना ये जवानी है दीवानी थोड़ी देर पहले रिलीज किया जा चुका है. ये जवानी है दीवानी सॉन्ग रिलीज होते के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. SOTY 2 के फर्स्ट सॉन्ग ये जवानी है दीवानी गाना को लोगों की ओर से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. आइकॉनिक सॉन्ग ये जवानी है दीवानी गाने का रिमिक्स वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है, यही वजह है कि लोग ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल साइट्स के जरिए गाने को लेकर शानदार रिव्यू दे रहे हैं. बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 10 मई 2019 को रिलीज होने जा रही है.
आइकॉनिक सॉन्ग ये जवानी है दीवानी गाने पर टाइगर, अनन्या और तारा मॉर्डन डांस करती दिख रही हैं. ये जवानी है दीवानी गाने पर गिली गिली अंखां करते टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया का यह गाना कुछ ही देर में यूट्यूब पर वायरल हो गया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के इस गाने को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्याद लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में ये जवानी गाने को साल 1972 में आई फिल्म जवानी दीवानी से लिया गया है. रियल में इस गाने को अभिनेता रणधीर कपूर पर फिल्माया गया है. खास बात यह भी है कि ये जवानी है दीवानी रियल सॉन्ग को किशोर कुमार ने गाया है. वहीं टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में ये जवानी सॉन्ग के रिमिक्स वर्जन में ऑरिजनल लिरिक्स आनंद बक्शी के साथ अविता दत्त के एडिशनल लिरिक्श भी शामिल हैं.
वहीं गाने में ऑरिजनल सिंगर किशोर कुमार की आवाज के साथ नए सिंगर विशाल ददलानी और पायल देव के आवाज भी दर्शकों को सुनने को मिल रहे हैं. बता दें कि हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था.
#TheJawaaniSong out now
Remix of evergreen classic, #YehJawaniHaiDeewani , by #KishoreKumar #RDBurman 👇🏼https://t.co/yXJ4V9loqB
#KaranJohar #TigerShroff #TaraSutaria #AnanyaPanday #PunitMalhotra #ShekharRavjiani #VishalDadlani #SOTY2 #StudentOfTheYear2 @DharmaMovies pic.twitter.com/HHCjwbTxtg— Russel Olaf D'Silva (@Russel_Olaf) April 18, 2019
Get ready to groove to 'Yeh Jawani Hai Deewani' once again as Student Of The Year 2's reprised version drops today https://t.co/ND8vkIkZmo
.
.
.#YehJawaniHaiDeewani #StudentOfTheYear2 #SOTY2 @iTIGERSHROFF— TIGERSHROFF⏺ (@officialtiger__) April 18, 2019
https://twitter.com/AnanyaUniverse/status/1117340575257305089