Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आज से लैक्मे फैशन वीक का रंगा-रंग आगाज, रॉयल ओपेरा में हसीनाओं का लगा जमावड़ा

आज से लैक्मे फैशन वीक का रंगा-रंग आगाज, रॉयल ओपेरा में हसीनाओं का लगा जमावड़ा

एक बार फिर से लैक्मे फैशन वीक की ग्रैंड ओपनिंग मुंबई में की गई. इस ओपनिंग के दौरान मॉडल का हुजुम स्टेज पर जलवे बिखेर रहे थे. लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन ही कई डिजाइनरों ने अपनी शानदार कलैक्शन पेश की.

Advertisement
  • August 16, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: एक बार फिर से लैक्मे फैशन वीक की ग्रैंड ओपनिंग मुंबई में की गई. इस ओपनिंग के दौरान मॉडल का हुजुम स्टेज पर जलवे बिखेर रहे थे. लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन ही कई डिजाइनरों ने अपनी शानदार कलैक्शन पेश की. बता दें कि अभिनेत्री नरगिस फाखरी आगामी लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 में फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप पर शोजस्टॉपर के रूप में जलवे बिखेरेंगी. कार्यक्रम का आगाज 16 अगस्त से होगा.
 
नरगिस ने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा की. वह 19 अगस्त को रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आएंगी.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “19 अगस्त को लैक्मे फैशन वीक में मेरी पसंदीदा डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए ग्रीस से आने के लिए उत्सुक हूं. मिलते हैं.” बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान सोनल वर्मा ने रैप वॉक पर उतरी. उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन समापन 20 अगस्त को होगा. कार्यक्रम में रीतू कुमार, मसाबा गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, राहुल मिश्रा, गौरांग, फाल्गुनी और शेन पीकॉक जैसे दिग्गज अपने संग्रह पेश करेंगे. बता दें कि सोनल ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रैस वियर की थी जोकि लेबल Rara Avis की खास कलैक्शन में से थी. शिमरी ड्रैस में सोनल बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. वह रैंप पर काफी कॉन्फिडेंट के साथ उतरी. अपनी ड्रैस के साथ सोनल ने ब्लैक हील्स वियर की थी. सोनल को खास लुक दे रही थी उनकी एक्सेसरीज. उन्होंने चोकर नेकलेस और ईयररिंग्स कैरी किए थे.

.

Tags

Advertisement