Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: चेहरे की बनावट के हिसाब से ही बिंदी लगाएं, होंगे ये फायदें

फैमिली गुरु: चेहरे की बनावट के हिसाब से ही बिंदी लगाएं, होंगे ये फायदें

आज कल की लाइफस्टाइल में बिंदी लगाना भी काफी ट्रेंडी माना जाता है. 1. स्कॉएर शेप - अगर आपके फेस के किनारे नुकीले हैं और चिक्बोनस चौड़े हैं तो आप ऐसी बिंदी लगाएं जो आपके कर्व्स को स्मूद कर, चेहरे के किनारों से लोगों का ध्यान हटाए. ऐसे में आपके लिए गोल बिंदी परफेक्ट है.

Advertisement
  • August 16, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज कल की लाइफस्टाइल में बिंदी लगाना भी काफी ट्रेंडी माना जाता है. 1. स्कॉएर शेप – अगर आपके फेस के किनारे नुकीले हैं और चिक्बोनस चौड़े हैं तो आप ऐसी बिंदी लगाएं जो आपके कर्व्स को स्मूद कर, चेहरे के किनारों से लोगों का ध्यान हटाए. ऐसे में आपके लिए गोल बिंदी परफेक्ट है.
 
ये आपके फॉरहेड को भी खूबसूरत बनाएगी. इसके अलावा आप यू-शेप्ड बिंदी भी लगा सकती हैं. ज्योमेट्रिकल बिंदी को अवॉइड ही करें, ये आपके फेस के किनारों को और उभारने का काम करेगी और कुछ नहीं. आप बिंदी एक ट्रेडिशनल लुक के लिए लगा रही हैं स्पाइकी लुक के लिए नहीं, है ना!
 
राउंड शेप – अगर आपका फेस इस शेप का है तो आप अपने लिए लंबी बिंदी चुनें. ये आपके फेस को एक वर्टिकल लुक देने के साथ-साथ आपके फेस के एंगल्स को भी हाईलाईट करेगी. आप चाहें तो छोटे साइज की गोल बिंदी भी लगा सकती हैं. बड़े सर्कल्स से तो दूर ही रहें. हमारी मानें तो आप परिणिता की Vidya Balan बनें ना कि भूलभूलइया की Majoolika
 
ओवल शेप – अगर आपका फेस इस शेप का है तो आप कई औरतों के जलने की वजह हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी फेस वाली औरतें, बालों से लेकर, सनग्लासेज़ और बिंदी तक, किसी भी चीज़ से अपने फेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. आप पर लंबी बिंदी छोड़कर सभी बिंदियां अच्छी लगेंगी. लंबी शेप वाली बिंदी आपके फेस को और ज़्यादा लंबा दिखाएगी. वैसे अगर आपका
 
फेस ओवल है तो आपको किसी की सलाह की जरूरत नहीं. आईने के सामने जाएं और खुद ही अपने लिए बिंदी चुनें.
 
डायमंड शेप – छोटा फॉरहेड, चौड़ा जॉलाइन और नकीला चिन! अगर आपका फेस ऐसा है तो आपके लिए भी हर तरह की बिंदी परफेक्ट है. आप किसी भी साइज और डिज़ाइन वाली बिंदी चुन सकती हैं बस ध्यान रखें कि नुकीले किनारे वाली बिंदी और ज्यादा भड़कीले या चमकीले कलर को न चुनें.
 

Tags

Advertisement