मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांसप्लांट इम्प्लांट्स की कीमत में भारी कटौती की है. मतलब अब घुटना प्रत्यारोपण कराने के लिए आपको लाख रुपए से अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांसप्लांट इम्प्लांट्स की कीमत में भारी कटौती की है. मतलब अब घुटना प्रत्यारोपण कराने के लिए आपको लाख रुपए से अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने इम्प्लांट्स के कीमतों के निर्धारण के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
जिसके बाद अब केवल 55 हजार रुपए में ही घुटना ट्रांसप्लांट हो सकेगा. घुटना ट्रांसप्लांट के लिए इस्तेमाल होने वाले इम्प्लांट्स की कीमत में करीब बेसिक क्वालिटी वाले में 10 से 15 फीसदी और टॉप क्वालिटी वाले में करीब 50 से 60 फीसदी की गिरावट आई है. एनपीपीए ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि अब घुटना इम्प्लांट्स के लिए केवल 54 हजार 720 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. जबकि पहले 1 लाख 58 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे.
ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए खुशखबरी, AIIMS में 500 तक के टेस्ट फ्री में होंगे !
लेकिन अब आप को घुटना बदलवाना है तो आप टॉप के मैटेरियल जैसे टिटेनियम को लगाना है तो इसके कॉम्पोनेन्ट की फिक्स प्राइस 38 हजार 740 रुपए देने होंगे. जबकि पहले तकरीबन 96 हजार रुपए देने पड़ते थे. जबकि पोलिथिलीन या किसी अन्य किसी फिमोरल की कीमत 80-85 हजार से घटाकर 12 हजार 960 रुपए कर दिया गया है. पटेला के रेट में 10 से 11 हजार रुपए की कटौती करते हुए 4090 रुपए कर दिए गए हैं.
आरटीकुलेटिंग सरफेस इन्सर्ट की कीमत 19,000 से घटाकर 9,550 रुपये और टिबिया का दाम 56000 से घटाकर 26546 रुपये किया गया है. मतलब साफ ,अगर आप पहले टॉप क्वालिटी के मेटीरियल का घुटना बदलवाते थे तो आपको 1 लाख 75 हजार से लेकर करीब 2 लाख रुपये चुकाने पड़ते थे लेकिन, अब प्राइस कैपिंग के बर्फ ये ट्रांसप्लांट अब 78926 रुपये में बदलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आपकी भी उम्र है 25 साल तो हो जाइये सावधान, इन हेल्थ प्रॉब्लम के हो सकते है शिकार
इसके अलावा, अगर रिवाइज्ड फीमोरल कॉम्पोनेन्ट लगवाना हो तो 62,770,रिवाइज्ड टिबिया के लिए 31,220,रिवाइज्ड आरटीकुलेटिंग सरफेस इन्सर्ट के लिए 15,870 रुपये चुकाने होंगे. लेकिन, अब देखना होगा कि घुटने ट्रांसप्लांट के लिए इन इम्प्लांट्स के अलावा और कई सामान ऑपरेशन के दौरान लगते हैं, इसके लिए अस्पताल वाले अलग से अपना चार्ज लेते हैं या नहीं.
NPPA fixes the ceiling prices of knee implants in follow up to Honourable PM’s declaration https://t.co/6eVkXUoG69
— NPPAindia (@nppa_india) August 16, 2017