EC DM on Bulandshahr Bjp Candidate Bhola Singh: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की बुलंदशहर सीट पर वोटिंग जारी है. यहां से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी भोला सिंह का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि बुलंदशहर से बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद किया जाएगा.
नई दिल्ली. EC DM on Bulandshahr Bjp Candidate Bhola Singh: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर लोकसभा सीट पर गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान जारी हैं. इस बीच खबर है कि बुलदंशहर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद करने का आदेश दिया गया है. बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह के पोलिंग बूथ पर प्रवेश पर रोक लगा दी हगई है. भोला सिंह के प्रवेश पर निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोला सिंह मतदाताओं से मिलना चाहते थे, जिसपर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने से रोका. डीएम ने भोला सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है कि आप पोलिंग बूथ के अंदर कैसे जा सकते है. DM अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे.
Bulandshahar MP Bhola Singh, stopped by security personnel at the entrance of a polling booth, called District magistrate who managed BJP MP and his supporter's entry inside polling booth. pic.twitter.com/Q69YJXKF1i
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 18, 2019
BJP MP Bhola Singh was later seen taking "Aashirvaad" of voters going to cast vote at the polling booth. He was then escorted out by one of the security personnel. pic.twitter.com/y9xCwynBUu
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 18, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोला सिंह के खिलाफ किसी ने जिलाधिकारी को शिकायत की थी उन्होंने जेपी जनता इंटर कॉलेज में जाकर बूथ का नीरिक्षण किया. साथ ही वोटरों को लुभाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया. शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने भोला सिंह को नोटिस जारी किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मतदार केंद्र पर पहुंचे भोला सिंह ने बीजेपी के चुनाव चिह्न लगा पटका पहन रखा था. सुरक्षाकर्मी से डीएम से बात कराई, जिसपर पटका उतारने के बाद वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर जाने दिया.
मामले में निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अभय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है. साथ ही उनके अन्य किसी भी बूथ पर जाने और घूमने पर रोक भी लगा दी गई है.