कोलकाता. देश में चारों तरफ बाढ़ का हाहाकार मचा है. नेताओं को जनता की सुध लेने की फुर्सत तक नहीं है. हालांकि, कुछ नेता-मंत्री हैं जो हवाई सर्वे के जरिये बाढ़ के हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल के CPM सांसद मोहम्मद सलीम भी नॉर्थ बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे.
खास बात ये है कि जब बाढ़ पीड़ितों से मिलने और उन तक पहुंचने के लिए सांसद सलीम को नाव नहीं मिला तो उन्होंने उल्टे पैर वापस आना मंजूर नहीं किया. बल्कि केले के तने से बनी नाव पर चढ़कर ही वे बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंच गये.
सांसद सलीम ने उत्तर बंगाल के बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा केले के तने पर चढ़कर किया और लोगों को आश्वस्त किया कि इस मुश्किल घड़ी में वे उनके साथ हैं.
सीपीआई (एम) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही इसके साथ तीन फोटो को भी शेयर किया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि सांसद सलीम बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं.
बता दें कि मोहम्मद सलीम पश्चिम बंगाल के रायगंज से सांसद हैं और ये कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से संबंध रखते हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सहित बिहार और असम में बाढ़ से हाहाकार मचा है.