नई दिल्ली : महिन्द्रा केयूवी-100 के फेसलिफ्ट अवतार को मुंबई-पुणे हाइवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. संभावना है कि अपडेट केयूवी-100 को इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.
तस्वीरों पर गौर करें तो फेसलिफ्ट केयूवी-100 के पिछले बंपर में बदलाव हुआ है, संभावना है कि इसके अगले बंपर में भी बदलाव हो सकता है. कुछ समय पहले भी फेसलिफ्ट केयूवी-100 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, उस दौरान इस में ड्यूल-बेरल हैडलैंप्स की झलक देखने को मिली थी. संभावना है कि महिन्द्रा इस में सनग्लास से प्रेरित हैडलैंप्स दे सकती है.
अलॉय व्हील को भी कवर से ढका हुआ है, इनका डिजायन केयूवी-100 ड्यूल-टोन थीम वर्जन में लगे 15 इंच व्हील से मिलता-जुलता है. केबिन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इस में मौजूदा मॉडल की तरह ऑल-ब्लैक केबिन आएगा. फेसलिफ्ट वर्जन में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है.
2018 महिन्द्रा केयूवी-100 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं. मौजूदा केयूवी-100 के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है. डीज़ल वेरिएंट में भी 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 78 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं. संभावना है कि केयूवी-100 फेसलिफ्ट में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी आ सकता है. इसके मुकाबले में मौजूद मारूति सुज़ुकी इग्निस के पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ भी एएमटी का विकल्प रखा गया है.
(सोर्स- कार देखो)