Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 17 April 2019 Full Episode Written Update: अजनबी शहर में क्या अभि देगा प्राची का साथ

Kumkum Bhagya 17 April 2019 Full Episode Written Update: अजनबी शहर में क्या अभि देगा प्राची का साथ

Kumkum Bhagya 17 April 2019 Full Episode Written Updates प्रज्ञा प्राची के साथ शॉपिंग कर रही होती है कि तभी रिया की गाड़ी से उसका एक्सिडेंट हो जाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 17 April 2019 Full Episode Written Updates: will abhi help prachi in strange city  
  • April 17, 2019 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kumkum Bhagya 17 April 2019 Full Episode Written Update: 9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में प्रज्ञा को घर साफ करते हुए अभि के साथ अपने वो पल याद आते हैं जब वो उसके साथ एक दिन घर साफ करते थे. कैसे अभि उसे चशमिश नाम से पुकारता था. अभि भी दादी के पास जाता है और उनके पैर पर दवाई लगाता है. वो दादी को समझाता है कि उसने प्रज्ञा को देखा भले ही नही पर उसे विश्वास है कि दादी जो कह रही है वो सही कह रही है. दादी अभि की बात सुन कर खुश हो जाती है. वो अभि से वादा लेती है कि वो उसके साथ प्रज्ञा को लेने चलेगा जिसपर अभि हामी भर देता है और वहां से चला जाता है. 

9.5 प्रज्ञा घर ठीक करती है और प्राची मकान मालिक का मजाक बनाती है. प्रज्ञा प्राची के साथ थोड़ी सी शॉपिंग करने जाती है. प्राची समान लेने से मना कर देती है जिसके बाद प्रज्ञा उसे समझाती है कि वो उसके खुशी के लिये कुछ भी कर सकती है. वो उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर उसे बहुत सारी शॉपिंग करती है. 

9.10 अभि घर में अपने लिये जैकेट सिलेक्ट कर रहा होता है कि उसे कुछ पंसद नही आता है वो सोचता है कि प्रज्ञा होती तो कितना अच्छा होता. अभि बार बार कपड़े चुनने की कोशीश करता है लेकिन हर बार उसे कुछ समझ नही आता है. हार कर अभि बिना किसी जैकेट के चला जाता है. पूरब को भी एहसास हो जाता है कि अभि आज भी प्रज्ञा को भुला नही पाया है. 

9.15 प्राची को प्रज्ञा हर बात पर हौसला देती है. उसे उसके लक्ष्य के बारे में बताती है और साथ ही अपनी जरूरतों को ना देख प्राची की हर जरूरत को पूरा करती है ये देख प्राची मन में सोचती है कि काश उसकी बहन भी अपनी मां से मिल ले. 

9.20 रिया के पास उसके कॉलेज का लड़का आता है और उसे बताता है कि उसे प्राची ने जो छप्पड़ मारा था वो इंटरनेट पर डाल दिया है जिसे सुन रिया परेशान हो जाती है वो देखती है कि हर कोई उसे नोटिस कर रहा है जिसे देख वो डिप्रैस सी हो जाती है और वहां से निकल जाती है. मीरा रिया को फोन करती है और उससे जानने की कोशीश करती है कि क्या उसके पास प्रज्ञा की कोई फोटो है पर रिया ये कहकर मना कर देती है कि वो उसकी मां नही है जो पैदा होते ही उसे छोड़ कर चली गई. 

9.25 मीरा अभि के मुंह से प्रज्ञा का नाम सुन लेती है वो सोचती है कि अभि ने प्रज्ञा की सारी फोटो घर से हटा दी है. वो सोचती है कि काश उसे पता चलता की प्रज्ञा दिखने में कैसी है. वो जानती है कि प्रज्ञा की कोई ना कोई फोटो तो अभि अपने पास जरूर रखा होगा. वो उस फोटो को ढ़ूढ़ने अभि के कमरे में जाती है जहां आलिया उसे देख लेती है. आलिया मीरा से सवाल करती है किवो क्या ढ़ूढ़ रही है जिसपर मीरा उसे कहती है कि वो रिया की एक किताब ढ़ूढ़ रही है. 

9.30 रिया कॉलेज से घर जा रही होती है वो रास्ते में प्राची से अपनी बेज्जती के बारे में सोच ही होती है कि उसे सामने प्राची दिखाई देती है वो सोच लेती है कि वो प्राची को कार से टक्कर मारेगी लेकिन जैसे ही वो प्राची पर कार चढ़ाती बीच में प्रज्ञा आ जाती है. 

Kalank Box Office Collection Day 1: वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित के कलंक की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Tamilrockers leaked Kalank full movie online: वरुण धवन – आलिया भट्ट की फिल्म कलंक को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन किया लीक

Tags

Advertisement