बेंगलुरु. देश में गरीबों को सस्ता खाना मुहैया करवाने के लिए कई कैंटीन खोली जा चुकी हैं. इस बार श्रमिक वर्ग, गरीब प्रवासियों को सस्ती दरों पर भोजन मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार बुधवार से इंदिरा कैंटीन की शुरूआत करने जा रही हैं. इस कैंटीन को राहुल गांधी के द्वारा लांच किया जायेगा.
सिर्फ 10 रुपये में भरपेट खाना मुहैया करवाने वाली इंदिरा कैंटीन का आगाज आज यानि बुधवार से होने जा रहा है. इस कैंटीन में सुबह का नाश्ता 5 रुपये और लंच व डिनर 10 रुपये में देने की योजना है. राज्य में सत्ता पक्ष कांग्रेस सरकार की ये फिलहाल बेंगलुरू में शुरू की जा रही है लेकिन कैंटीन की सफलता के बाद राज्य के बाकी हिस्सों में भी खोली जाएगी.
तमिलनाडु की प्रसिद्ध ‘अम्मा’ कैंटीन की तर्ज पर कैंटीन चलाने के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य कर्नाटक को भूख मुक्त बनाना है. राज्य में हर महीने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) को ‘अन्न भाग्य योजना’ के तहत 7 किलोग्राम चावल मुफ्त प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे दो वक्त भोजन प्राप्त कर सके.’
बता दें शुरूआत में 101 कैंटीन खोली जाएगी. कैंटीन में भरपेट खाना दिया जाएगा. इस कैंटीन को लांच करने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.