श्रीनगर: कश्मीर के लाल चौक से एक महिला का वीडियो सामने आया है. जो इस वक्त सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सुरक्षाबलों के बीच लगातार ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाती दिख रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो आज ही स्वतंत्रता दिवस का है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती.
बताया जा रहा है कि ये महिला अचानक लाल चौक पर पहुंचती है और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के सामने ही भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने लगी. ये महिला कश्मीरी पंडित बताई जा रही है. महिला जब नारे लगा रही थी तब पास खड़े सुरक्षाकर्मियों से भी नारे लगाने के लिए भी कहती है.
महिला ने पास खड़े पुलिस वालों से कहती है कि आप भी भारत के सपूत हैं और भारत माता की जय बोलना हमारा फर्ज है. वहीं अचानक हुई इस घटना से पुलिसवाले जल्द से जल्द महिला को वहां से हटाने के इंतजाम करते हुए दिखाई पड़ते दिखाई रहे हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने इस महिला का वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस महिला को कश्मीरी पंडित बताया है.
बता दें श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने आए 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है. पिछले साल हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से ही कश्मीर घाटी में काफी तनाव है. ऐसे में महिला का लाल चौक पर जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाना काफी हिम्मत का काम है. केवल इसी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.