आज देश में आजादी का जश्न तो है ही साथ ही दही-हांडी की भी धूम है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश की गलियों में ऊंचाई पर मटकी लटकाई जाती है, जिसमें दही और हल्दी का पानी होता है और उसके बाद गोविंदा की टोली इस हांडी को फोड़ती है.
मुंबई. आज देश में आजादी का जश्न तो है ही साथ ही दही-हांडी की भी धूम है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश की गलियों में ऊंचाई पर मटकी लटकाई जाती है, जिसमें दही और हल्दी का पानी होता है और उसके बाद गोविंदा की टोली इस हांडी को फोड़ती है.