Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जन्माष्टमी पर दही-हांडी की धूम तो तब होगी जब ये गाने बजेंगे- गोविंदा आ ला रे…

जन्माष्टमी पर दही-हांडी की धूम तो तब होगी जब ये गाने बजेंगे- गोविंदा आ ला रे…

आज देश में आजादी का जश्न तो है ही साथ ही दही-हांडी की भी धूम है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश की गलियों में ऊंचाई पर मटकी लटकाई जाती है, जिसमें दही और हल्दी का पानी होता है और उसके बाद गोविंदा की टोली इस हांडी को फोड़ती है.

Advertisement
  • August 15, 2017 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आज देश में आजादी का जश्न तो है ही साथ ही दही-हांडी की भी धूम है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश की गलियों में ऊंचाई पर मटकी लटकाई जाती है, जिसमें दही और हल्दी का पानी होता है और उसके बाद गोविंदा की टोली इस हांडी को फोड़ती है. 

ऐसा माना जाता है कि दही हांडी त्योहार मुंबई में खास तौर पर मनाया जाता है. मगर अब इस त्योहार की धूम पूरे देश में है. इस त्योहार पर बॉलीवुड में काफी पुराना ट्रेंड रहा है. दही-हांडी पर एक से बढ़कर एक गाने बने हैं. अगर दही-हांडी के दिन इन गानों को सुने बिना ऐसा लगता है कि नहीं है कि दही-हांडी की भी धूम है. 
 
 
तो चलिए आज उन गानों को सुनते हैं जो दही-हांडी के लिए ही स्पेशली बॉलीवुड वालों ने बनाई हैं और ये काफी पॉपुलर भी हुई हैं. 
 
गोविंदा आला रे आला- सिंगर: मोहम्मद रफी

गो गो गोविंदा- ओएमजी

चांदी की डाल पर सोने का मोर- हेल्लो ब्रदर

शोर मच गया शोर- शत्रुघ्न सिन्हा

मच गया शोर सारी नगरी रे- अमिताभ बच्चन

तो प्रेम से बोलिये जय श्री कृष्णा. 

Tags

Advertisement