नई दिल्ली. आज देश आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया. उसके बाद राष्ट्रगान हुआ. सेना ने सलामी दी और पीएम मोदी ने देश के नाम अपना चौथा संबोधन दिया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत मेरे प्यारे भाईयों एवं बहनों से. उसके बाद देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज देश आजादी के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है.
आज काफी मात्रा में बाल कन्हैया भी मौजूद हैं. सुदर्शन धारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और हम सभी ऐतिहासिक विरासत के धनी हैं.
देश की आजादी के लिए, देश की आन,बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए जिन-जिन लोगों योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है त्याग किया है ऐसे सभी माहनुभावों और माता-बहनों को लाल किले की प्राचीर से सवा सौ करोड़ देशसासियों की तऱफ से मैं उनका नमन करता हूं और आदर करता हूं.
कभी कभार प्राकृतिक आपदाएं हमलोगों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है. अच्छी वर्षा देश के फलने फूलने में बहुत ही योगदान देती है. लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीदा है कि कभी-कभी ये प्राकृतिक आपदा संकट भी होती है.
पिछले दिनों अस्पताल में हमारे मासूम बच्चों की मौत हुई, ये सारी संकट की घड़ी देश की आबाजदी की संवेदनाएं उनके साथ है.
हम सब ऐतिहासिक विरासत के धनी हैं और पीएम मोदी ने गोरखपुर हादसे पर दुख जताया. ये वर्ष है जब लोकमान्य तिलक ने कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है.
2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर न्यू इंडिया के तहत हमें आजादी के दीवनों के सपनों को पूरा करना है और देश को एक अलग विकास राह पर आगे ले जाना है. 2020 तक न्यू इंडिया का संकल्प- सुरक्षा शक्तिशाली, समृद्धि, समान अवसर, आधुनिक तकनीक है.
अंग्रेजों के खिलाफ देश ने सामुहिक शक्ति का प्रदर्शन किया था यही वजह है कि हमें आजादी मिली है. सामुहिक शक्ति से ही देश को एक नये मुकाम पर ले जाना है.
एक जनवरी 2018 को मैं सामान्य एक जनवरी नहीं मानता. यहां से देश को एक अलग दिशा दिखाना होगा. युवाओं को आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि आप देश के विकास में भागीदार बनें.
उन्होंने कहा कि जब कुरुक्षेत्र के मैदान में कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि जैसा मन का भाव होता है वैसा ही कार्य का अंजाम होता है. हमारे लिए भी अगर मन का विश्वास पक्का होगा, उज्जवल भारत के लिए हम संकल्पबद्ध होंगे तो हमारा देश आगे बढेगा.
उन्होंने कहा कि अब चलता है का जमाना चला गया है. बदला है, बदल रहा है और बदलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में अनेक राज्य हैं. हमने देखा है जीएसटी ने एक नई ताकत दी है, नया परिणाम दिया है. इतने कम समय में इतनी तेजी से जीएसटी लागू होना बड़ा कदम है.
पीएम मोदी ने कहा कि आतंरिक सुरक्षा प्राथमिक्ता है, समंदर हो या सीमा हो, साइबर हो या स्पेस हो, हर तरह की सुरक्षा के लिए भारत सामर्थवान है. गरीबों को लूटकर तिजोरी भरने वाले आज भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे. आज माहौल बना है कि ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है. बेईमानों को सर छुपाने की जगह नहीं मिल रही.
देश में अनेक राज्य हैं. हमने देखा है जीएसटी ने एक नई ताकत दी है, नया परिणाम दिया है. इतने कम समय में इतनी तेजी से जीएसटी लागू होना बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि 800 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
पीएम मोदी ने कहा कि 14 हजार से ज्यादा गांव तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है. ढाई करोड़ से ज्यादा महिलाओं को चूल्हा मिलता है. वक्त बदल चुका है. आज सरकार जो कहती है उसे करने के लिए संकल्पबद्ध नजर आती है. पहले सामान्य कारोबारी को 50 60 फार्म भरने पड़ते थे.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई आज हम अकेले नहीं है. दुनिया के कई देश हमें मदद कर रहे हैं. हवाला के कारोबार की हमें जानकारी मिल रही है. आतंकवाद के बारे में विश्व हमें जानकारी दे रहा है. हम आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ रहे हैं. जो देश आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ खड़ें है उनका दिल से अभिनंदन.
पीएम मोदी ने आतंकवाद और कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. हमने कई बार कहा है कि आप मुख्यधारा में आइए. साथ ही उन्होंने कहा कि ना गाली से ना गोली से, कश्मीरी को गले लगाकर कश्मीर की समस्या सुलझेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि टेकनालॉजी की मदद से ईमानदारी को बल देने का प्रयास. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के सूरवीरों को याद करने और उनके बारे में युवा पीढ़ी की जानकारी में बढ़ोतरी के लिए गैलेट्री अवार्ड विजेताओं की पूरी जानकारी के साथ सरकार एक पोर्टल लॉन्च कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में रफ्तार बढ़ी है. कोई प्रोजेक्ट जब अटक जाता है तो सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का होता है. हम 9 महीने के भीतर मंगलयान पहुंच सकते हैं. मैं हर महीने काम-काज का ब्योरा लेता हूं.
उन्होंने कहा कि आज भारत की क्षमता है 9 महीने में मंगल पर पहुंचने की. 42 साल पुराना प्रोजेक्ट 70-72 किमी तक का रेलवे प्रोजेक्ट अटका पड़ा था. हमने इसे पूरा करवाया क्योंकि ये हमारे लिए गौरव की बात नहीं थी.
एक समय था जब यूरिया और कैरोसीन के लिए केंद्र और राज्य के बीच तनाव चलता था. मगर अब सुधार के काम हो रहे हैं और अब ऐसे तनाव देखने को नहीं मिलते.
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्य कंधे से कंधा मिलाकर राज्य के साथ चलने में सफल हो रही है. उन्होंने कहा कि इसी लाल किले के प्राचीर से बिजली की कमी का जिक्र किया था. राज्यों के साथ मिलकर हमने इसे पूरा किया.
पीएम मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया हमारी सबसे बड़ी ताकत है. न्यू इंडिया में हम लोकतंत्र को बल देना चाहते हैं. हम ऐसा न्यू इंडिया बनाना चाहते हैं जहां, लोगों से तंत्र नहीं बल्कि तंत्र से लोक चले.
उन्होंने कहा कि जब मैंने सब्सिडी छोडने को कहा तो देश सामने आया. नोटबंदी के बाद लोग कह रहे थे अब मोदी गया. लोगों ने विश्वास जताया. उसी का परिणाम है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हम खड़े हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था किसान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फसल बीमा योजना से सवा दो करोड़ किसान जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि किसान को पानी मिले तो मिट्टी से सोना पैदा करने का दम रखता है.
उन्होंने कहा कि तीन सालों में 6 आईआईटी और 7 आईआईएम का निर्माण हुआ है. 2019 से पहले 99 योजनाओं से किसानों को पानी पहुंचाने का काम पूरा कर देंगे.
उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के लिए एफडीआई है. बदलती डिमांड के अनुसार टेकनालॉजी बदल रही है. ट्रेनिंग में 21वीं सदी की आवश्यताओं के अनुसार कई योजनाएं शुरु होंगी. हम चाहते हैं कि जवानों को बिना गारेंटी बैंक से पैसा मिले. इसके लिए योजना चल रही हैं. नौजवान रोजगार ले नहीं बल्कि देने का काम करे.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में तीन तलाक का जिक्र किया और कहा कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने आंदोलन चलाया. इस आंदोलन को चलाने वाली महिलाओं का अभिनंदन, जो इतना साहस दिखाया. अब उन्हें न्याय दिलाने में हिंदुस्तान पूरी मदद करेगा.
आस्था के नाम पर लोग ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो ताने बाने को हिला कर देती है. साम्प्रदायिक्ता का जहर देश का कभी भला नहीं कर सकता. आस्था के नाम पर हिंसा को बल नहीं दिया जा सकता. सार्वजनिक जगह हमारे सवा सौ करोड़ देशवासियों की है. आस्था के नाम पर हिंसा का रास्ता देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश का नारा था भारत जोड़ो. मगर आज का नारा है लोगों को जोड़ो. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को लेकर साथ चलना है.
पीएम मोदी ने कहा कि तीन साल में हमने अनगिनत निर्णय लिए. जब आप इतने बड़े बदलाव करेंगे तो रूकावटे आती हैं. ट्रैक बदलने पर ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है. देश को नए ट्रैक पर लाए हैं लेकिन स्पीड कम नहीं होने दी है. इंफ्रास्टक्टर को बल दिया है चाहे रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो या छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाना हो.
उन्होंने कहा कि नए काले धन पर रूकावट आ गई है. एक अप्रैल से अगस्त तक 56 लाख नए करदाता सामने आए हैं. डबल से भी ज्यादा. पिछली बार 22 लाख. 18 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को पहचान लिया गया है जिनकी आय ज्यादा है. उन्हें जवाब देना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि 1 लाख लोग ऐसे आए हैं, जिन्होंने इनकम टैक्स का नाम भी नहीं सुना पड़ा था. एक कंपनी भी बंद हो जाए तो चर्चाएं होती है. काले धन के कारोबारी, शैल कंपनियां चलाते थे, 3 लाख कंपनियां ऐसी पाई गई हैं जो सिर्फ हवाला का कारोबार करती थी. पौने दो लाख का रजिस्ट्रेशन हमने कैंसिल कर दिया. देश का माल लूटने वालों को जवाब देना पड़ेगा.
कुछ शैल कंपनियां ऐसी हैं जो एक एड्रेस पर चार सौ कंपनियां रजिस्टर्ड थी. इसलिए काले धन के खिलाफ मैनै अभियान छेड़ा. जीएसटी के बाद हजारों करोड़ की बचत के साथ समय की बचत हुई है. ट्रांसपोर्ट में 30 फीसदी की ग्रोथ आई है. बैंक ब्याज कम कर रही है. गरीबों का घर बनाने के लिए लोन मिल रहा है. अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिल रही है.
दुनिया में हमारी पहचान आईटी के द्वारा है. पहले चमड़े के सिक्के चल रहे थे. आगे सारा डिजिटल करेंसी में कनवर्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब लगाते हैं तो हजार दो हजार का बजत होगा. महंगाई पर नियंत्रण आपकी बचत है. सस्ती दवाई की दुकान आशीर्वाद है.
हमने जिला केंद्रों तक डायलेसिस पहुंचाने का काम किया. नेविगेशन व्यवस्था के जरिए मॉनिटरिंग. भीम एप ट्रांजेक्शन के लिए अजूबा बना हुआ है.
न्यू इंडिया का संकल्प लेकर आगे बढ़ें. सही समय पर अगर कोई कार्य पूरा नहीं किया गया तो इच्छित परिणाम नहीं मिलते हैं.
2022 तक न्यू इंडिया बनाने का संकल्प लें. समर्पण भाव से करेंगे. 2022 तक भव्य और दिव्य हिंदुस्तान बनाएंगे. गरीब के पास घर हो बिजली हो पानी हो. किसान चिंता में नहीं चैन तक सोएगा. युवाओं और महिलाओं को सपने पूरे करने के लिए भरपूर अवसर
देश को आंतकवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद से मुक्ति दिलानी है. भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं हो सकता. हम इस विकास की दौड़ में आगे आगे चलेंगे.
आजादी के दिवानों को प्रणाम. जय हिंद जय भारत