IPL 2019 KXIP vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में आज मंगलवार (16 अप्रैल) को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मोहाली में खेला जाएगा. मोहाली किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच इस मैच मे जोरदार टक्कर होगी. किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स से बेहतर रहा है.
मोहाली. देश में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग 2019 अपना आधा सफर पूरा कर चुकी है. इस दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. इस दौरान कुछ मैच ऐसे हुए जिनका परिणाम अंतिम ओवर्स की गेंदों पर निकला जबकि एक मैच टाई रहा जिसका परिणाम सुपर ओवर के जरिए हुआ. आईपीएल 2019 में 16 अप्रैल को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा. आईपीएल में जब कभी दोनों टीमों का मैच हुआ तो इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके लिए वह जानी जाती है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आइए हम आपको आईपीएल में खेले गए दोनों टीमों के बीच मैचों के रिजल्ट के बारे में बताते हैं.
आईपीएल के इतिहास में जब कभी किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला हुआ तो दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिले. हालांकि इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भारी रहा.
https://youtu.be/NNWFtcwY9h0
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मुकाबले खेले गए जिनमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 8 मैचों में विजय मिली.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनके होम ग्राउंड मोहाली में भी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी अच्चा रहा है. दोनों टीमों के बीच मोहाली में अब तक 6 मुकाबले खेले गए जिनमें राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों ने 3-3 मैच जीते.
https://youtu.be/l_IoxbPyqDY
वहीं राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन देखा जाए तो वह काफी निराशाजनक रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में 6 मैच खेले हैं जिनमें राजस्थान रॉयल्स ने 5 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 मैच जीता है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल सबसे सफल रहे हैं उन्होंने 183 रन बनाए हैं वहीं बॉलिंग में किंग्स इलेवन के गेंदबाज मुजीबुर रहमान ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए हैं.
जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रहे हैं उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 347 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं.