Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अगले 5 महीने में साफ हो जाएगा कि 2019 वर्ल्ड कप में कौन खेलेगा और कौन नहीं- एमएसके प्रसाद

अगले 5 महीने में साफ हो जाएगा कि 2019 वर्ल्ड कप में कौन खेलेगा और कौन नहीं- एमएसके प्रसाद

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोमवार को कहा कि 2019 में होने वाले विश्व कप के लिये टीम इंडिया का स्वरूप अगले पांच महीने में साफ हो जाएगा. साथ ही युवराज सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ मैच में आराम दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए दरवाजा बंद नहीं होता.

Advertisement
  • August 14, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पाल्लेकल: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोमवार को कहा कि 2019 में होने वाले विश्व कप के लिये टीम इंडिया का स्वरूप अगले पांच महीने में साफ हो जाएगा. साथ ही युवराज सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ मैच में आराम दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए दरवाजा बंद नहीं होता. 
 
उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को भी आराम दिया गया है. इन खिलाडियों को रोटेशन नीति के तहत विश्राम दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ खिलाडियों की पहचान की गई है, जिन्हें अगले चार-पांच महीनों में रोटेशन नीति के अंतर्गत मौका दिया जायेगा.
 
 
प्रसाद ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हम सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी कराएंगे. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे बाहर बैठाना मुश्किल है. इस साल के अंत तक हम खिलाडिय़ों के अलग-अलग संयोजनों को आजमाएंगे. इस चयन नीति में खिलाड़ियों की फिटनेस का आकलन सबसे अहम है.
 
गौरतलब है कि रविवार को टीम के ऐलान के साथ ही ऐसे कायास लगाए जा रहे थे कि 2019 के वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐलान किया गया है. और इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम न आना कई तरह के इशारे कर रहा था, मगर प्रसाद ने इस बात पर स्पष्ट कर दिया है कि अभी युवराज सिंह के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.
 

Tags

Advertisement