Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यासीन मलिक की पत्नी ने पाक को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कहा- कश्मीर की आजादी के लिए मदद करें

यासीन मलिक की पत्नी ने पाक को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कहा- कश्मीर की आजादी के लिए मदद करें

कश्मीर में अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट 'जेकेएलएफ' के प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशल हुसैन मलिक ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. फेसबुक में एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुशल ने पाकिस्तान के लोगों को अपने और कश्मीर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा.

Advertisement
  • August 14, 2017 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : कश्मीर में अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ‘जेकेएलएफ’ के प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशल हुसैन मलिक ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. फेसबुक में एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुशल ने पाकिस्तान के लोगों को अपने और कश्मीर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा.
 
यासीन मलिक की पत्नी ने कहा, ‘सारे पाकिस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस बहुत-बहुत मुबारक हो. मेरी तरफ से और सारी कश्मीरी कॉम की तरफ से आजादी की 70वीं सालगिरह के लिए बधाईयां. मैं चाहती हूं कि एक दिन ऐसा भी आए कि कश्मीरी भी एक दिन आजादी का जश्न मनाएं. इसके लिए सभी पाकिस्तानियों का साथ चाहिए.’
 
अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी ने कश्मीर के मुद्दे को छेड़ते हुए कहा कि कश्मीर की आजादी के लिए पाकिस्तान के लोगों की मदद चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तानी कॉम से चाहूंगी कि वे लोग कश्मीरी कॉम की आजादी के लिए आगे आएं और अहम रोल प्ले करें.’
 

बता दें कि पाकिस्तान आज यानि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो वहीं भारत कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा. 

Tags

Advertisement